
Barwani Palsud's warden Preeti Rathore arrested for sexual exploitation
मध्यप्रदेश में हॉस्टल में स्कूली छात्राओं के साथ एक अफसर गंदा काम करता रहा। बीईओ ने छ़ात्राओं का यौन शोषण किया। हॉस्टल की वार्डन ने भी गर्ल्स का आपत्तिजनक वीडियो बनाया। इतना ही नहीं, वार्डन भी छात्राओं को गलत तरीके से टच करती रही। प्रदेश के बड़वानी जिले में यह वारदात हुई। 10 दिन पहले आदिवासी समाज ने जमकर हंगामा किया तब आरोपी वार्डन पर पॉक्सो एक्ट में एफआइआर FIR दर्ज की गई थी। अब बड़वानी पुलिस ने हॉस्टल की छात्राओं के यौन शोषण की आरोपी वार्डन को गिरफ्तार कर लिया है। वह फरार हो गई थी। अब उसे जेल भेज दिया गया है जबकि आरोपी बीईओ की जांच चल रही है।
बड़वानी Barwani में पलसूद Palsud के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की वार्डन प्रीति राठौड़ warden Preeti Rathore और एक बीईओ पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने वार्डन के खिलाफ पॉक्सो और एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया था जिसे अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
शासकीय छात्रावास में शर्मसार कर देने वाली घटना के विरोध और पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए आदिवासी संगठन के मैदान में उतरने के बाद मंगलवार सुबह फरार छात्रावास अधीक्षिका प्रीति राठौड़ को जिला मुख्यालय से पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया। अधीक्षिका पर एफआइआर दर्ज हो चुकी थी जबकि बीईओ के खिलाफ मामले की जांच चल रही है।
पीड़ित छात्राएं और आदिवासी संगठन छात्रावास अधीक्षिका की गिरफ्तारी की लगातार मांग करते आ रहे थे। गत दिनों छात्राओं के परिजनों के साथ आदिवासी संगठन के पदाधिकारी नवागत कलेक्टर गुंचा सनोबर से भी मिलने पहुंचे थे। इस दौरान पीड़ित छात्राओं और उनकी मां की आंखों से आंसू छलक उठे थे। यह दृश्य कलेक्टर के चैम्बर से निकलते वक्त दिखाई दिया जब परिजनों की नम आंखें साफ नजर आईं। बीईओ को बचाने का प्रयास करने के आरोप भी लगाए गए।
कलेक्टर गुंचा सनोबर ने परिजनों, छात्राओं और आदिवासी संगठन को जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद वार्डन की गिरफ्तारी हुई। छात्रावास अधीक्षिका को मेडिकल के लिए ले जाया गया। उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से अधीक्षिका को जेल भेजा गया।
एक छात्रा ने बताया कि वार्डन प्रीति राठौड ने उसे फोन कर बीईओ से मिलने के लिए बुलाया। बीईओ ने छात्रावास के अंदर गलत तरीके से टच किया। उसे इंदौर चलने और कपड़े खरीदने का लालच भी दिया। वह छात्रा किसी तरह भागी। वार्डन ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए मैसेज किया।
एक अन्य छात्रा ने बताया कि छात्रावास में विदाई समारोह के दौरान वह वार्डन के कमरे में साड़ी पहनने के लिए गई थी। तब कपड़े बदलने के दौरान वार्डन ने उसका वीडियो बना लिया। विरोध किया तो बुरा बर्ताव किया। वार्डन प्रीति राठौड़ पर दो साल पहले सन 2023 में भी एक छात्रा ने गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था।
Updated on:
12 Feb 2025 06:33 pm
Published on:
12 Feb 2025 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
