26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

VIDEO… बड़वानी में पहली बार निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

-हजारों हाथों ने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने का पुण्य लाभ लिया, रस्से को हाथ लगाने पूरे मार्ग उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Google source verification

बड़वानी. शहर में पहली बार भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकली गई। इस दौरान पूरा शहर भगवान जगन्नाथ की भक्ति में डूबा नजर आया। हजारों हाथों ने बाबा के रथ को खींचने का सौभाग्य हासिल किया। महिला-पुरुष और युवा-बच्चों के साथ ही बुजुर्गांे ने भी बाबा जगन्नाथ का जयकारा लगाकर रस्सा पकडकऱ रथ खींचने का पुण्य लाभ लिया।
शहर के भवती रोड योग माया मंदिर से निकली रथयात्रा में रास्तेभर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया। जिसे जहां जगह मिली, रस्सा पकडकऱ रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया। मोहल्ले व वार्ड वार लोग निर्धारित मार्गांे पर रथ खींचने पहुंचे। भवानी माता, झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटीमाता, रोटरी स्कूल, रामदेव बाबा, पालाबाजार कालिका माता, चंचल चौराहा, जैन मंदिर, रानीपुरा होकर गुजरी। समिति के संयोजक बालकृषन सह संयोजक मनीष शर्मा व अध्यक्ष श्रीराम यादव व सचिव निलेश गुप्ता व उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता व अमित पंडित ने बताया कि जो सोचा था उससे कई गुना बढकऱ यात्रा में लोग सम्मिलित हुए और यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ा। रथ यात्रा सीरवी मोहल्ला स्थित योगमाया मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए राम मंदिर पहुंची राम मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा गया । जिसमें 15000 लोगों ने भोजन प्रसादी ली।
दर्जनों जगह लगे स्वागत मंच, हुई पुष्प वर्षा
रथयात्रा का रास्तेभर जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। योग माया मंदिर से लेकर पूरा मार्ग पर चौक-चौराहों व मार्गांे पर विभिन्न समाज, संगठन, मंडलों, ग्रुपों ने मंच लगाकर फूल बरसाए। कई मंचों से पेयजल, स्वल्पहार आदि का वितरण किया। रथयात्रा के दौरान पूरा मार्ग जगन्नाथ बाबा की भक्ति में रमा नजर आया। रथयात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थ पुख्ता रही। रथयात्रा के आगे और पीछे पुलिस टीम चल रही थी। वहीं यात्रा के दौरान जवानों ने नजर बनाए रखी। इस दौरान यात्रा मार्गांे पर पार्किंग और यातायात की व्यवस्थाएं भी पुलिस ने संभाली। जिन मार्गांे से यात्रा गुजरी, वहां से एप्रोच मार्गांे से कुछ देर यातायात डायवर्ट किया गया।