आजमगढ़

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः अखिलेश के संसदीय क्षेत्र में धनबल व बाहुबल के बीच सीधा मुकाबला

जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाने की जद्दोजहद में जुटी भाजपा और सपा ने अपने पत्ते खोल दिये है। भाजपा ने मुंबई के बड़े कारोबारी कन्हैया निषाद के पुत्र संजय निषाद को मैदान में उतारा है तो सपा ने बाहुबली दुर्गा प्रसाद के पुत्र विजय यादव पर दाव लगाया है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। कारण कि एक तरफ धनबल है तो दूसरी तरफ बाहुबल। दोनों दलों के पास समर्थन भी लगभग बराबर का है।

आजमगढ़Jun 10, 2021 / 03:16 pm

रफतउद्दीन फरीद

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन इस कुर्सी को हासिल करने की जद्दोजहद शुरू हो गयी है। सत्ताधारी दल भाजपा और सपा दोनों के पास सदस्यों का समर्थन भी लगभग बराबर है और दोनों ही सीट जीतने का दावा भी कर रही हैं। इस सीट के लिए धनबल और बाहुबल के बीच सीधा मुकाबला होता दिख रहा है। कारण कि बीजेपी ने मुंबई के बड़े कारोबारी कन्हैया निषाद के पुत्र संजय निषाद को मैदान में उतारा है तो सपा ने बाहुबली दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र विजय यादव पर दाव लगाया है। सपा को कुर्सी हसिल करने के लिए 18 तो बीजेपी को 19 और सदस्यों की जरूरत है। ऐसे में चुनाव दिलचस्प होना तय है।

बता दें कि 2 मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी थी। यहां जिला पंचायत सदस्य की 84 सीटों में सर्वाधिक 25 सीट सपा के खाते में गयी है। इसके बाद 14 सीट जीतकर बसपा दूसरे नंबर पर है। बीजेपी को मात्र 11 सीटे मिली है। इसके अलावा एआईएमआईएम को 01, कांग्रेस को 01, उलेमा कौंसिल को 01, अपना दल को 01, आम आदमी पार्टी को 01, सुभासपा को 01 सीट मिली है। 27 सीटों पर निर्दल के खाते में गयी है।

मात्र 11 सीट पर सिमटने के कारण बीजेपी का दावा सबसे कमजोर और सपा का दावा सबसे मजूूबत माना रहा रहा था। खासतौर पर बाहुबली दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा अपने पुत्र विजय यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए बाहुबली रमाकांत यादव को साथ लेकर मैदान में उतरने के बाद यह दावा और भी मजबूत हो गया था लेकिन बीजेपी ने अंदरखाने से खुद को मजबूत कर सपा के बराबर खड़ा कर लिया है। अब पार्टी के पास 24 सदस्यों का समर्थन है। पार्टी ने मुंबई के बड़े कारोबारियों में शुमार कन्हैंया निषाद के पुत्र संजय निषाद को प्रत्याशी बनाया है।

यदि देखा जाया तो वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने के लिए बीजेपी को मात्र 19 और सपा को 18 और सदस्यों के समर्थन की जरूरत है। दोनों ही दल निर्दलियों के समर्थन का दावा कर रहे हैं। बीजेपी धनबल के बल पर सदस्यों का समर्थन हासिल कर अध्यक्ष की कुर्सी पर पहली बार जीत का सपना देख रही है। वहीं सपा के पास जिला पंचायत पर राज का पुराना अनुभव है। बाहुबली के पुत्र के मैदान में आने से तमाम सदस्य ऐसे है जो खुलकर विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे। ऐसे में यहां लड़ाई काफी दिलचस्प होती दिख रही है। यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा।

BY Ran vijay singh

Hindi News / Azamgarh / जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः अखिलेश के संसदीय क्षेत्र में धनबल व बाहुबल के बीच सीधा मुकाबला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.