scriptAzamgarh New: गर्मी से बेहाल जिले में आरटीओ ने वाहनों के लिए जारी की गाइडलाइन | Weather | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh New: गर्मी से बेहाल जिले में आरटीओ ने वाहनों के लिए जारी की गाइडलाइन

भीषण गर्मी और लू से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। लोगों के साथ मवेशियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।भीषण गर्मी से पशु पक्षी भी काफी परेशान हैं। इसके अलावा चिलचिलाती धूप में रेहड़ी और खोमचे […]

आजमगढ़Jun 14, 2024 / 12:56 pm

Abhishek Singh

oplus_2

भीषण गर्मी और लू से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। लोगों के साथ मवेशियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी से पशु पक्षी भी काफी परेशान हैं। इसके अलावा चिलचिलाती धूप में रेहड़ी और खोमचे लगाने वालों के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है।
आलम यह है कि गर्मी के मारे जहां एसी फट रहे वहीं वाहनों में आग लगने और टायर फटने से बहुत सारी दुर्घटनाएं हो रहीं हैं।

इस संबंध में आरटीओ प्रशासन आजमगढ़ राधेश्याम ने बताया कि भीषण गर्मी को लेकर आरटीओ कार्यालय से वाहनों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जारी गाइडलाइन के अनुसार छोटे वाहनों की रफ्तार गर्मी में 100 से 120, तो वहीं बड़े वाहनों की रफ्तार 80 km प्रतिघंटे होनी चाहिए। इसके अलावा टायर नया होना चाहिए और उसकी हवा 22 पौंड से 26 पौंड के बीच होनी चाहिए। जिससे गर्मी में टायर का आयतन बढ़ने से टायर फटे नहीं। वहीं इंजन का कूलिंग सिस्टम अच्छे से काम कर रहा है इसको सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
राधेश्याम ने बताया कि इस मौसम में कोशिश ये रहे कि 11 से 3 के बीच वाहन न चलाया जाए। बहुत जरूरी होने पर नियंत्रित रहते हुए हम वाहन को उपरोक्त सावधानियों के साथ चला सकते हैं।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh New: गर्मी से बेहाल जिले में आरटीओ ने वाहनों के लिए जारी की गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो