इस संबंध में आरटीओ प्रशासन आजमगढ़ राधेश्याम ने बताया कि भीषण गर्मी को लेकर आरटीओ कार्यालय से वाहनों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जारी गाइडलाइन के अनुसार छोटे वाहनों की रफ्तार गर्मी में 100 से 120, तो वहीं बड़े वाहनों की रफ्तार 80 km प्रतिघंटे होनी चाहिए। इसके अलावा टायर नया होना चाहिए और उसकी हवा 22 पौंड से 26 पौंड के बीच होनी चाहिए। जिससे गर्मी में टायर का आयतन बढ़ने से टायर फटे नहीं। वहीं इंजन का कूलिंग सिस्टम अच्छे से काम कर रहा है इसको सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
राधेश्याम ने बताया कि इस मौसम में कोशिश ये रहे कि 11 से 3 के बीच वाहन न चलाया जाए। बहुत जरूरी होने पर नियंत्रित रहते हुए हम वाहन को उपरोक्त सावधानियों के साथ चला सकते हैं।