बता दें कि एमएलसी चुनाव के लिए 9 अप्रैल को मतदान होना है। नामाकंन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशी पूरी ताकत से साथ मैदान में उतर गए है। वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन मतदान को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी में जुटा है। मतदान निष्पक्ष हो इसके लिए स्पेशल पेन का प्रयोग किया जाएगा। बैलेट पेपर पर उपयोग के लिए चुनाव आयोग से स्पेशल पेन भेजा जाएगा।
यह पेन बैंगनी कलर का होगा, जिससे बैलेट पेपर पर एकरूपता बनी रहे। वोटिंग के समय मतदाताओं को बाहरी पेन प्रयोग नहीं करना होगा। ऐसा करने पर मत अवैध हो जाएगा। पूर्व के चुनावों में देखा गया है कि मतदान के समय गलती के कारण बड़ी संख्या में मत अवैध हो जाता है। माना जा रहा है कि इस बार नई व्यवस्था से अवैध मतों की संख्या कम होगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय सभी को चार से छह पेन दिए जाएंगे,
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार प्रदेश में एमएलसी के मतदान में बैंगनी रंग के स्पेशल पेन का प्रयोग किया जाएगा। जिससे एकरूपता बनी रहे। साथ ही प्रथम व द्वितीय वरीयता के तहत वोट डाले जा सकेंगे। इसमें इस बात का ध्यान रखना होता है कि मत खराब न होने पाए। इस बार आयोग द्वारा की गयी इस नई व्यवस्था से अवैध मतों की संख्या में भी कमी आने की संभावना है।