आजमगढ़

अमेरिका से आया UP Police को प्रेमिका का फोन, बोली शादी कर लिया नो-टेंशन, फोन तो उठाए

अमेरिका से एक युवती ने यूपी पुलिस को फोन किया। कहा प्रेमी उसका फोन नहीं उठता है।

आजमगढ़Dec 29, 2022 / 07:02 am

Ranvijay Singh

प्रतीकात्मक फोटो

साहब अमेरिका से बोल रही हूं। मेरा प्रेमी फोन नहीं उठा रहा है। सुना है उसने शादी कर ली है। शादी कर ली तो कोई बता नहीं लेकिन बोलिए मुझसे बात तो करे। आखिर मैं भी तो उसकी पत्नी हूं। उसने मुझसे भी तो शादी की है।

 

पीलीभीत जिले का है मामला
कोतवाल अशोक पाल के मोबाइल पर मंगलवार को एक फोन आया था। नंबर विदेश का था। काल अटैंड करने पर युवती ने कहा, अमेरिका से बोल रही हूं। मेरा प्रेमी फोन नहीं उठा रहा है। मेरी उससे बात करा दीजिए। हम दोनों ने शादी की है। सुना है उसने दूसरी शादी कर ली हैं।

 

चार साल पहले अमेरिका गया था युवक
पूरनपुर गांव को एक युवक चार साल पहले अमेरिका गया था। युवती के मुताबिक युवक से उसकी जान पहचान हो गई। युवक-युवती के साथ रहने लगे। कुछ दिन पहले युवक अमेरिका से काम छोड़कर पूरनपुर लौट आया। इसके बाद उसने युवती से कभी बात नहीं की।

 

दिल्ली की रहने वाली है प्रेमिका
युवती के मुताबिक वह दिल्ली की रहने वाली है। पिछले कुछ सालों ने अमेरिका में रहती है। वह युवक से प्रेम करती है। उसे इस बात का मलाल नहीं है कि उसने दूसरी शादी कर ली है। दूसरी शादी की जानकारी के बाद उसे दुख जरूर हुआ लेकिन कोई बात नहीं है। बस वह मुझसे बात करें।

यह भी पढ़ेंः

पप्पू के लिए राधिका बन गई बरेली की अमरीना, एक Missed Call से शुरू हुई थी लव स्टोरी

पुलिस ने कराई फोन पर बात
कोतवाल के मुताबिक युवती के फोन के बाद युवक की तलाश की गई। पुलिस ने उससे युवती से बात कराई। दोनों में क्या बात हुई यह तो बताना मुश्किल है। अब दोनों के बीच किस बात का विवाद है अभी नहीं कहा जा सकता है। कारण कि किसी तरह की तहरीर नहीं मिली। मामला सिर्फ बात न करने का था। पुलिस ने दोनों की बात करा दी है।

Hindi News / Azamgarh / अमेरिका से आया UP Police को प्रेमिका का फोन, बोली शादी कर लिया नो-टेंशन, फोन तो उठाए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.