आजमगढ़ में 36 मुस्लिमों पर कार्रवाई की तैयारी में पुलिस, मुबारकपुर में धार्मिक पुस्तक के पन्नों के बने पेपर प्लेट मिलने के बाद हुई थी हिंसा।
आजमगढ़•Feb 14, 2018 / 10:35 pm•
रफतउद्दीन फरीद
आजमगढ़ के मुबारकपुर में साल 2016 में हुए एक मामले के 36 मुस्लिम आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जल्द ही इनकी संपत्तियों की कुर्की कराई जाएगी। कुर्की की कार्रवाई के लिए पुलिस ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है।
22 अप्रैल 2016 को मुबारकपुर कस्बा में धार्मिक आयत लिखी पुस्तक के कागज से बनी प्लेट बेचने पर बवाल हो गया था।
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्लेट बेचने वाले थोक व्यवसायी राकेश पुत्र फकीरचंद निवासी पुरारानी एवं फुटकर व्यवसायी श्रीराम पुत्र राजेंद्र निवासी कटरा की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की थी।
इस दौरान कस्बें में कई स्थानों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुए। पुलिस द्वारा दुकानदारों की गिरफ्तारी के बाद भी बवाल न रूकने पर यहां पीएसी तैनात करनी पड़ी थी।
Hindi News / Photo Gallery / Azamgarh / 36 मुसलमानों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, मजहबी किताब के पन्नों से बने पेपर प्लेट मिलने के बाद हुई थी हिंसा