आजमगढ़

ऑफिस में शराब के नशे में नाच रहे कर्मचारियों का वीडियो वायरल, हुई बड़ी कार्रवाई

आजमगढ़ के एबीएसए कार्यालय में शराब के नशे में नाच रहे कर्मचारियों का वीडियो वायरल।

आजमगढ़Feb 17, 2018 / 07:38 pm

रफतउद्दीन फरीद

ऑफिस में डांस का वीडियो वायरल

आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ में एबीएसए कार्यालय में दो कर्मचारियों का शराब के नशे में डांस का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। पहले दोनों के खिलाफ विभागीय जांच की बात कही गयी थी पर उसके बाद मामला सही पाए जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई कर दी गयी।
 

इसे भी पढ़ें

पुलिस की एकतरफा कार्रवाई तो ग्राम प्रधानों ने घेर लिया थाना, आजमगढ़ जिले का है मामला

 

 

बता दें कि शुक्रवार की देर शाम खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) पल्हनी के कार्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दो कर्मचारी शराब के नशे में कार्यालय के भीतर डांस करते दिख रहे हैं। 50 सेकेंड के इस वीडियो में दोनों कर्मचारी साफ साफ शराब पिये हुए मालूम हो रहे हैं। बैकग्राउंड में हंसराज हंस का “दिल चोरी साडा हो गया ओए की करिये, की करिये” भी बज रहा है। बीच-बीच में एक और व्यक्ति दिख रहा है और किसी महिला की आवाज भी आ रही है। वीडियो में दिखने वाला एक वहां का लेखाकार शादाब है, उस पर पहले भी सुविधा शुल्क मांगने आदि आरोप लग चुके हैं, जबकि दूसरा व्यक्ति कम्प्यूटर ऑपरेटर बताया जा रहा है।
 

बड़ी बात ये कि वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि विभाग के ही एक व्यक्ति ने वायरल की है। सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारियों को लगता है कि इससे विभाग की छवि खराब हुई हैैै। पहले जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से कहा गया कि वो इस बात की जांच कर रहे हैं कि डांस कहां किया जा रहा है, यह एबीएसए का कार्यालय ही है। इस बीच जांच में दोषी पाए जाने के बाद दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निकाल दिया गया। हालांकि अभी भी यह बात सामने नहीं आयी है कि अगर उस वक्त इस तरह की कोई पार्टी हो रही थी तो उसमें और कितने लोग शामिल थे।
by Ran Vijay Singh

Hindi News / Azamgarh / ऑफिस में शराब के नशे में नाच रहे कर्मचारियों का वीडियो वायरल, हुई बड़ी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.