थाने की पुलिस नहीं सुनी तो महिला ने किया एसपी से शिकायत एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि उसके पति का निधन हो गया है और उसे दो अज्ञात नंबरों से बार-बार अश्लील फोन कॉल्स आ रहे हैं। मना करने के बावजूद, यह अज्ञात व्यक्ति उसको परेशान कर रहा है। थाने में शिकायत करने पर भी पुलिस ने उसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इसके बाद उसने एसपी से सहायता मांगी है।
इस पर एसपी ने महिला की शिकायत को ध्यान में रखते हुए कप्तानगंज पुलिस को आदेश दिया है कि वे मुकदमा दर्ज कर जांच करें और उचित कार्रवाई करें। कप्तानगंज पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ताओं के द्वारा दी गई मोबाइल नंबरों के धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कार्य शुरू किया है।