निजामाबाद थाना क्षेत्र के वनगांव गांव के रहने वाले लोग विंध्याचल मंगलवार को बच्चे के मुडंन संस्कार के लिए गए थे। मुंडन और दर्शन पूजन के बाद लोग आटो से घर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे अभी लोग बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार के पास पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आया तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। इसके बाद ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा रहे आटो में टक्कर मारने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए। आटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीररूप से घायल हो गए। वहीं एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई।
दुर्घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों कोे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं मृतकों की पहचान 17 वर्षीय नेहा, एक वर्षीय कार्तिक तथा 55 वर्षीय गामा के रूप में हुई है। हादसे में घायल आटो चालक शिवकुमार, दिनेश, पूनम आदि का उपचार चल रहा है। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों कोे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रेलर भी पुलिस के कब्जे में है। इस मामले में श्रीशराज की तहरीर पर बरदह थाने में मुकदमा दर्ज किया है। अपराध प्रभारी शमशेर यादव ने बताया कि ट्रेलर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।