आजमगढ़

डिवाइडर तोड़ ट्रेलर ने मारी ऑटो में टक्कर, तीन की मौत, चार घायल

आजमगढ़ जिले में अनियंत्रित ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़कर आटो में टक्कर मार दी। दुर्घटना में मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीररूप से घायल हो गए। तीन लोगों को मामूली चोटे आई। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।

आजमगढ़Oct 26, 2022 / 12:01 pm

Ranvijay Singh

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. बरदह थाना के ठेकमा बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास मंगलवार की देर रात आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ जा रहे अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर को क्रॉस करते हुए दूसरी साइड से आ रहे ऑटो को धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में आटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीररुप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के समय आटो सवार मुंडन संस्कार से लौट रहे थे।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के वनगांव गांव के रहने वाले लोग विंध्याचल मंगलवार को बच्चे के मुडंन संस्कार के लिए गए थे। मुंडन और दर्शन पूजन के बाद लोग आटो से घर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे अभी लोग बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार के पास पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आया तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। इसके बाद ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा रहे आटो में टक्कर मारने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए। आटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीररूप से घायल हो गए। वहीं एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई।

दुर्घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों कोे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं मृतकों की पहचान 17 वर्षीय नेहा, एक वर्षीय कार्तिक तथा 55 वर्षीय गामा के रूप में हुई है। हादसे में घायल आटो चालक शिवकुमार, दिनेश, पूनम आदि का उपचार चल रहा है। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों कोे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रेलर भी पुलिस के कब्जे में है। इस मामले में श्रीशराज की तहरीर पर बरदह थाने में मुकदमा दर्ज किया है। अपराध प्रभारी शमशेर यादव ने बताया कि ट्रेलर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Hindi News / Azamgarh / डिवाइडर तोड़ ट्रेलर ने मारी ऑटो में टक्कर, तीन की मौत, चार घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.