आजमगढ़

सपा विधायक का गंभीर आरोप, कहा अल्पसंख्यकों के प्रति दोहरा मापदंड अपना रही यूपी सरकार

सपा की बैठक में पंचायत चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
सरकार के दमन विरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देने का किया अह्वान

आजमगढ़Jan 06, 2021 / 08:38 am

रफतउद्दीन फरीद

सपा की बैठक के संबोधित करते वक्ता

पत्रिका न्यूज नेेटवर्क
आजमगढ़. समाजवादी पार्टी की जिला कार्यालय में हुई बैठक में देश व प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालात एवं आगामी पंचायत तथा विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गयी। इस दौरान केंद्र सरकार पर कोरोना के बहाने लोकतंत्र व संविधान के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया।

पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि वर्तमान मोदी व योगी की सरकार कोरोना के बहाने लोकतंत्र व संविधान के विरूद्ध कार्य कर रही है। उनके दमन का विरोध करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पूर्व सांसद बलिहारी बाबू ने कहा कि योगी सरकार पिछड़ों, दलितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को पूॅजीपति मित्रों के हाथ की कठपुतली बनाने के लिए कृषि विधेयक के रूप में काला कानून ले आयी है। इससे किसान बर्बाद हो जाएगा। किसानों की हर लड़ाई में सपा मजबूती से उनके साथ खड़ी है।

विधायक नफीस अहमद ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है। उनका खुलेेआम उत्पीड़न किया जा रहा है। पंचायत चुनावों पर चर्चा करते हुए एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को परेशान कर रही है।

जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी पचंायत चुनाव में ब्लाक प्रमुख व अध्यक्ष जिला पंचायत के पद पर अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए अभी से लग जाएं। अधिक से अधिक सदस्य जिला पंचायत व सदस्य ब्लाक के प्रत्याशियों को एकजुट होकर जितायें तथा आने वाले 2022 के चुनाव में अपनी सरकार बनायें।

बैठक के दौरान सुमन शर्मा व रूक्मणी शर्मा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। संचालन जिला महासचिव हरि प्रसाद दुबे ने किया। इस मौके पर विधायक कल्पनाथ पासवान, पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव, पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, डा. रामदुलार राजभर, पूर्व एमएलसी कमला यादव, पूर्व विधायक रामजग राम, अखिलेश यादव, प्रेमा यादव, बबिता चैहान, श्रृंगारी गौतम, गुड्डी देवी, किरन श्रीवास्तव, सुनीत उपाध्याय, सपना निषाद, डा. हरिराम सिंह यादव, हंसराज, रामदरश, अशोक, राजनरायन, परवेज अहमद, संतलाल विश्वकर्मा, देवनाथ साहू, प्रदीप यादव, मिर्जा मसूद बेग, सोहराब, योगेन्द्र चैहान, सुरेन्द्र चैहान, जगदीश प्रसाद, विनित राय, गिरीश चैहान, अबू आसिम खां, विभूति सरोज, अजीत राव, सूरज राजभर, शिवनरायन सिंह, शिवमूरत यादव, राजेश यादव, राजाराम सोनकर, श्यामदेव चैहान, रामू राजभर आदि उपस्थित थे।

BY Ran vijay singh

Hindi News / Azamgarh / सपा विधायक का गंभीर आरोप, कहा अल्पसंख्यकों के प्रति दोहरा मापदंड अपना रही यूपी सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.