आजमगढ़

AZAMGARH NEWS नौकरी के नाम पर साढ़े छह लाख की ठगी

कोतवाली में सोमवार को पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है

आजमगढ़Mar 06, 2018 / 08:32 pm

Ashish Shukla

नौकरी के नाम पर साढ़े छह लाख की ठगी

आजमगढ़.  शहर कोतवाली व रौनापार थाने में को नौकरी के नाम पर साढ़े छह लाख रुपए की ठगी कर लेने के आरोप में नामजद सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा ग्राम निवासी बृजेश कुमार चौहान का आरोप है कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अबाड़ी ग्राम निवासी प्रेमचंद चौहान सहित पांच लोगों ने उसे सठियांव चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपए ले लिए। पीड़ित को स्वयं के ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने अपनी रकम वापस लेने का प्रयास करना शुरु कर दिया। बीते 16 फरवरी की शाम जिला मुख्यालय पर दीवानी कचहरी के समीप पीड़ित और विपक्षियों से सामना हो गया।
बृजेश ने जब अपने दी गई रकम की मांग किया तो उस पर हमला बोल दिया गया। पीड़ित ने विपक्षियों पर चाकू से प्रहार कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में सोमवार को पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत साबित पुर ग्राम निवासी सुनील मौर्य पुत्र स्व. रामाज्ञा का आरोप है कि रौनापार क्षेत्र के हैदराबाद ग्राम निवासी नरेश पुत्र नथई यादव सहित दो लोगों ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर 3.50 लाख रुपए ले लिए। नौकरी न मिलने पर पीड़ित ने जब अपने दी गई रकम की मांग किया तो विपक्षियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए रुपया वापस करने से इंकार कर दिया।
 अनियंत्रित कार पलटी, चालक जख्मी
 

सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौली तिराहे के समीप मंगलवार की भोर में बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हुई अल्टो कार पलट गई। इस दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रौनापार क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय जयराम सोनकर पेशे से वाहन चालक है। मंगलवार की भोर में जयराम सिधारी थाना की ओर से वाहन लेकर आ रहा था। नरौली वाहन स्टैंड के समीप अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में चालक जयराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
सोलर लाइट की बैटरी चोरी, नामजद एफआईआर दर्ज

जीयनपुर कस्बे में रविवार की रात सोलर लाइट में लगी बैटरी के साथ ही पांच दुकानों का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जीयनपुर कस्बे में रविवार की रात आयुर्वेदिक दवा तथा किराना सहित पांच दुकानों का ताला तोड़कर चोर सात हजार नकदी सहित हजारों कीमत के सामान समेट ले गए। इतना ही नहीं चोर कस्बे में लगी सोलर लाइट की बैटरी भी खोल ले गए। इस मामले में कस्बे के जामेतुल बनात क्षेत्र निवासी पीड़ित व्यवसायी झिनकू प्रजापति ने अपने पड़ोस के रहने वाले विशाल पुत्र ठाकुर प्रसाद के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए जीयनपुर कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अगवा की गईं दो किशोरी, रिपोर्ट दर्ज

जीयनपुर कोतवाली व बिलरियागंज थाना क्षेत्र से बहला-फुसलाकर अगवा की गई दो किशोरियों के मामले में नामजद पांच लोगों के खिलाफ सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के डिघवनिया मझौवा ग्राम निवासी लालसा प्रजापति ने क्षेत्र के भरौली ग्राम निवासी धीरेंद्र पुत्र लल्लन चौहान के खिलाफ पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी क्रम में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बशीर पुर गांव से बीते 23 फरवरी को बहला-फुसलाकर भगाई गई किशोरी के पिता ने क्षेत्र के इस्माइलपुर गोरिया निवासी ईश्वर राजभर पुत्र राजकुमार सहित चार लोगों के खिलाफ पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 

शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

 बरदह थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के महुजा नेवादा गांव में छापा मारकर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त हंसराज राजभर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर शराब बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
दहेज पीड़िता ने पति व ससुर के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट आजमगढ़ मेहनगर थाने की पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की शिकार विवाहिता की तहरीर पर उसके पति व ससुर के खिलाफ मंगलवार को दहेज अधिनियम तथा मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। मेंहनगर थाना क्षेत्र की अमारी गांव में ब्याही गुड़िया पुत्री इस्लाम को ससुराल वालों ने बीते 12 फरवरी को दहेज में नकदी व बाइक की मांग को लेकर मारा-पीटा और घर से भगा दिया। मायके में रहने को मजबूर हुई पीड़ित गुड़िया ने सोमवार को मेंहनगर थाने में अमारी ग्राम निवासी अपने पति आलम व ससुर अकबर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 

Hindi News / Azamgarh / AZAMGARH NEWS नौकरी के नाम पर साढ़े छह लाख की ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.