खून से लिखा खत, कहा श्रेया को दीजिये महराज जी इंसाफ समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता आजाद ने सोमवार को अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर श्रेया तिवारी के लिए इन्साफ मांगा है। आज़ाद ने बताया कि मुझे इस मामले में संदेह लग रहा है, जब जिला प्रशासन सच्चा सामने लाए के लिए खड़ा हुआ तो डीआईजी साहब ने जांच मऊ एएसपी को दे दिया और दोनों आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गयी जो की गलत है। ऐसे में हमें अपने खून से महराज जी योगी आदित्यनाथ जी को एक खत लिखा है और उन्हें पोस्ट भी करूँगा कि कृपया बच्ची को इंसाफ दें।
गरीब को न्याय दिलाएं आजाद ने कहा कि मैंने अपने लहू के कतरे से एक-एक शब्द लिखा है और एक मात्र मुख्यमंत्री ही उस गरीब परिवार के सहारा हैं। उन्होंने कहा था कि बेटी पढ़ाई-बेटी बचाओ और महिला सशक्तिकरण का कार्य प्रदेश में किया जा रहा है। ऐसे में इस लेटर के मिलने के बाद आप से उम्मीद है कि इस बेटी को न्याय मिलेगा और शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी।