scriptथाने से 500 मीटर की दूरी पर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, उमड़ी भीड़ , देखें तस्वीर | Patrika News
आजमगढ़

थाने से 500 मीटर की दूरी पर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, उमड़ी भीड़ , देखें तस्वीर

शनिवार की पूर्वांह्न सशस्त्र बदमाशों ने पहले दुकान पर चाय पी और फिर व्यवसायी को गोली मारकर फायरिंग करते हुए फरार हो गये।
 
 

आजमगढ़Aug 11, 2018 / 01:08 pm

sarveshwari Mishra

Businessman Shot Dead
1/5

अहरौला में दिनदहाड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दिया। अहरौला कस्बे में थाने से बामुश्किल 500 मीटर की दूरी पर शनिवार की पूर्वांह्न सशस्त्र बदमाशों ने पहले दुकान पर चाय पी और फिर व्यवसायी को गोली मारकर फायरिंग करते हुए फरार हो गये।

Businessman Shot Dead
2/5

घायल को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।

Businessman Shot Dead
3/5

पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स मौके पर जुटी है। लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया गया।

Businessman Shot Dead
4/5

हादसा शनिवार की पूर्वांह्न करीब 8.30 बजे जितेंद्र दुकान पर बैठा था। इसी दौरान तीन बदमाश बाइक से आये और दुकान पर चाय पी।

Businessman Shot Dead
5/5

थाने से 500 मीटर की दूरी पर हुई वारदात। फिर भी पुलिस नहीं पकड़ सकी बदमाश।

Hindi News / Photo Gallery / Azamgarh / थाने से 500 मीटर की दूरी पर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, उमड़ी भीड़ , देखें तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.