आईपी सिंह काफी पहले से नाराज चल रहे थे। वो अपने टि्वटर अकाउंट ‘उसूलदार IP Singh’ @IPSinghSp
पर लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साध रहे थे। इसी बीच जब अखिलेश यादव के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान हुआ तो आईपी सिंह ने बिना देर किये हुए इस उम्मीदवारी पर खुशी जताते हुए अखिलेश को बधाई दे डाली।
पर लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साध रहे थे। इसी बीच जब अखिलेश यादव के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान हुआ तो आईपी सिंह ने बिना देर किये हुए इस उम्मीदवारी पर खुशी जताते हुए अखिलेश को बधाई दे डाली।
इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव को चुनाव कार्यालय बनाने के लिये अपना घर भी ऑफर किया। इसके बाद बीजेपी ने आईपी सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्हें छह साल के लिये निलंबित कर दिया गया। आईपी सिंह ने इसके बाद सपा ज्वाइन कर भगवा गमछा उतारकर लाल समाजवादी टोपी पहन ली। कुछ ही महीनों पहले सपा-बसपा को कोसने वाले आईपी सिंह अब भाजपा और नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुए अखिलेश यादव के लिेय वोट मांग रहे हैं।