आजमगढ़

मायावती के करीबी अखंड पर ईनाम बढ़कर हुआ ढ़ाई लाख, मुखबिर को भी मिलेगा एक लाख

प्रदेश के सभी एसपी व क्राइम ब्रांच को भेजी गयी अखंड की प्रोफाइल व फोटो।
वर्ष 2017 में अतरौलिया विधानसभा से अखंड प्रताप सिंह को चुनाव लड़ा चुकी है बसपा।
विभिन्न थानों में दर्ज है तीन दर्जन गंभीर मामले, डेढ़ माह पहले घोषित हुआ था एक लाख का ईनाम।
फरार बसपा नेता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई उतरी हैं मैदान में लेकिन नहीं मिल रही सफलता।

आजमगढ़Nov 28, 2019 / 04:23 pm

रफतउद्दीन फरीद

आजमगढ़. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी बसपा नेता बाहुबली अखंड प्रताप सिंह को गिरफ्तार करने में नाकाम पुलिस ने ईनाम की धनराशि एक लाख से बढ़ाकर ढ़ाई लाख कर दिया है। साथ ही घोषणा की है कि जो भी अखंड को गिरफ्तार कराएगा उसे एक लाख रूपये का ईनाम अलग से दिया जाएगा। साथ ही मुखबिर का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। यहीं नहीं कप्तान ने यूपी के सभी एसपी और क्राइम ब्रांच को अखंड का फोटो और प्रोफाइल भेजा है ताकि कहीं भी गतिविध करे तो उसे पकड़ा जा सके। इसके पहले पुलिस अखंड के घर कुर्की की नोटिस व मुनादी भी करा चुकी है। बाहुबली की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें व साइबर सेल को भी लगाया है लेकिन पुलिस की सारी रणनीति अबतक फेल साबित हुई है।
मूल रूप से तरवां थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी बाहुबली अखंड प्रताप सिंह को मायावती के करीबी माने जाते हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने इन्हें अतरौलिया से मैदान उतारा था लेकिन अखंड सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव के पुत्र डा. संग्राम यादव से चुनाव हार गए थे। अखंड तरवां ब्लाक से ब्लाक प्रमुख भी रह चुके हैं।
अखंड के आपराधिक इतिहास की बात करें तो पहली बार 11 मई 2013 को ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की हत्या के मामले में चर्चा में आये थे। पुलिस के मुताबिक अखंड के खिलाफ विभिन्न थानों में तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी है। पुलिस अखंड की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए कई टीमों का गठन किया है साथ ही साइबर सेल को भी लगाया गया है लेकिन पूरा पुलिस महकमा मिलकर अब तक अखंड का सुराग नहीं लगा सका है।
इसके बाद ईनाम घोषणा की शुरूआत हुई तो अब तक जारी है। पुलिस ने ईनाम की शुरूआत 25 हजार से की थी। डेढ़ माह पहले इसे बढ़ाकर एक लाख किया गया था। साथ ही इनके खिलाफ कुर्की की भी कार्रवाई शुरू की गयी। सात नवंबर को पुलिस ने अखंड के जमुआ गांव स्थित आवास पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर मुनादी भी करायी लेकिन बाहुबली न तो सामने आया और ना ही आत्मसमर्पण किया। अब पुलिस ने अखंड पर ईनाम बढ़ाकर ढ़ाई लाख रूपये कर दिया है। साथ ही घोषणा की है कि जो भी अखंड की सूचना देगा उसे एक लाख रूपये का पुरस्कार अलग से दिया जाएगा। साथ ही उसका नाम पता गुप्त रखा जाएगा। इससे एक बार फिर हलचल तेज हो गयी है।
पुलिस अधीक्षक अखंड पर 36 गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। इसमें कई हत्या के मामले भी शामिल हैं। उसपर एक लाख का ईनाम पहले से घोषित था। उसका मूवमेंट अभी इधर दिख नहीं रहा है तो हम लोगों ने ईनाम की राशि बढ़ाकर ढाई लाख किया है। साथ ही हर स्टेट की क्राईम ब्राच को पत्र लिखा है सभी 75 जिलों के एसपी को पत्र लिखने के साथ ही उसका फोटो और प्रोफाइल दिया है ताकि किसी को इसके बारे में कोई सूचना मिलती है तो उसे गिरफ्तार किया जा सके। साथ ही आज की डेट में हमें सूचना देता है और वह पकड़ा जाता है तो सूचना देने वाले को एक लाख रूपया दिया जाएगा।
By Ran Vijay Singh

Hindi News / Azamgarh / मायावती के करीबी अखंड पर ईनाम बढ़कर हुआ ढ़ाई लाख, मुखबिर को भी मिलेगा एक लाख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.