चाचा ने किया था दुष्कर्म
करीब दस महीने पहले एक नाबालिग लड़की के साथ उसके चाचा ने दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के बाद लड़की गर्भवती हो गई थी। इस मामले मेें पीड़ित के पिता ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
कोर्ट ने नहीं दिया था गर्भपात की अनुमति
रेप पीड़िता ने कोर्ट में वाद दाखिल कर गर्भपात की अनुमति मांगी थी। इस मामले में कोर्ट द्वारा मेडिकल बोर्ड से रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट में पीड़िता के जीवन पर खतरा बताया गया था। इसके बाद कोर्ट ने गर्भपात की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
13 दिसंबर को पीड़िता ने दिया था बेटे को जन्म
रेप पीड़िता ने 13 दिसंबर को जिला अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद परिवार के लोग बच्चे को अस्पताल में ही छोड़कर चले गए थे। बच्चा अब भी अस्पताल में है। वह काफी कमजोर है। उसका उपचार चल रहा है।
पिता नहीं पहुंचा हाईकोर्ट
रेप पीड़ित का पिता आरोपी को सजा दिलाने के लिए जिले की अदालत से लेकर हाईकोर्ट तक पैरवी कर रहा है। परिवार वालों का आरोप है कि मंगलवार को पिता मुकदमे की पैरवी के लिए घर से इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने के लिए निकला था। 12 बजे तक उसे हाईकोर्ट पहुंचना था, लेकिन नहीं पहुंचा। तब अधिवक्ता ने फोन से संपर्क किया।
यह भी पढ़ेंः
गुंगवा बाग के पास अपहरण
आरोप है कि रेप पीड़िता के पिता पिपरी के गुंगवा बाग के समीप पहुंचे थे तभी कार सवार लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद से ही उनका फोन बंद हो गया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। अब तक पीड़ित का पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ेंः
पुलिस मान रही घटना को संदिग्ध
थानाध्यक्ष चरवा आलोक कुमार का कहना है कि रेप पीड़िता के अपहरण का मामला फिलहाल संदिग्ध प्रतीत होता है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे बरामद करते हुए मामेल का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।