दारागंज में शनिवार सुबह बदमाशों ने आलू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। हत्या का कारण अब तक पता नहीं चला है।
झूसी क्षेत्र का रहने वाला था कारोबारी
झूंसी थाना क्षेत्र के इसीपुर गांव निवासी श्यामजी केसरवानी आलू का कारोबार करते थे। उनकी दारागंज में गंगा मूर्ति तिराहे के पास आलू की दुकान है। शनिवार सुबह मुंडेरा मंडी से आलू लेकर अपनी दुकान के पास पहुंचे थे।
मजदूरों के सामने बदमाशों ने मारी गोली
38 साल के श्यामजी केसरवानी दुकान के पिकअप में बैठे थे। ड्राइवर और मजदूर पिकअप से आलू उतारकर दुकान में रख रहे थे इसी बीच वहां पहुंचे एक शख्स ने पिकअप का दरवाजा खोला और कनपटी पर असलहा सटाकर गोली मार दी।
मजदूरों की सूचना पर पहुंची पुलिस
सिर में गोली लगने के कारण श्यामजी की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश असलहा लहराते हुए भाग गया। मजदूरों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटना की निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम में साक्ष्य एकत्र किए।
यह भी पढ़ेंः कोर्ट से नहीं मिली थी रेप पीड़िता को गर्भपात की इजाजत, बेटे को दिया जन्म
क्या कहती है पुलिस
थानाध्यक्ष का कहना है कि गोली किसने और क्यों मारी है अभी तक पता नहीं चला है। मृतक के परिजनों से बातचीत की जा रही है। इसके बाद बदमाश को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।