scriptPM Modi Azamgarh Varanasi Visit: यूपी में 14 लोकसभा सीटों को सीधे साधेंगे PM मोदी | PM Modi Azamgarh Visit will address UP Bihar and South India with direct impact on 14 seats | Patrika News
आजमगढ़

PM Modi Azamgarh Varanasi Visit: यूपी में 14 लोकसभा सीटों को सीधे साधेंगे PM मोदी

PM Modi Azamgarh Visit: इस दौरे के दौरान PM मोदी उन सीटों को साधेंगे जो 2019 के चुनाव में नहीं मिल पाई थीं। इस बार पार्टी बाजी पलटने के इरादे से चुनाव मैदान में उतर रही है।

आजमगढ़Mar 10, 2024 / 08:29 am

Sanjana Singh

PM Modi Azamgarh Visit

PM Modi Azamgarh Visit

PM Modi Azamgarh Visit: काशी, आजमगढ़ के दौरे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी और बिहार के साथ ही दक्षिण भारत का राजनीतिक समीकरण साधेंगे। जनता को विकास का संदेश देंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में जिन सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था, वहां की जनता से समर्थन मांगेंगे।

गाजीपुर, मऊ की घोसी, आजमगढ़, लालगंज और जौनपुर में भी भाजपा की हार हुई थी। हालांकि भाजपा ने उपचुनाव में आजमगढ़ सीट (Azamgarh Lok Sabha Seat) जीत ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को 44वें दौरे पर काशी आए। बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका तक सड़क मार्ग से गए, फिर काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Temple) जाकर दर्शन-पूजन किया।

आज यानी 10 मार्च को आजमगढ़ जाएंगे और वहां से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश की जनता को विकास की सौगात देंगे। इसके साथ ही, एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही जनसभा करके लोकसभा चुनाव के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे। आजमगढ़ में जनसभा का असर पूर्वांचल और बिहार की सीटों पर पड़ता है।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024 से पहले केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लगे होर्डिंग, लिखा, ‘… तेरी खैर नहीं’


मिर्जापुर, आजमगढ़ और वाराणसी मंडल के दस जिलों से ही करीब 14 लोकसभा सीटें जुड़ी हैं। 2019 के चुनाव में भाजपा को नौ सीटें ही मिल पाई थीं। इस बार पार्टी बाजी पलटने के इरादे से चुनाव मैदान में उतर रही है। इसी का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के एलान से पहले ही आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा कराई जा रही है। पार्टी प्रत्याशियों की पहली ही सूची में प्रधानमंत्री का नाम है। प्रधानमंत्री के काशी से चुनाव लड़ने का असर पूरे पूर्वाचल में जाता है।

Hindi News / Azamgarh / PM Modi Azamgarh Varanasi Visit: यूपी में 14 लोकसभा सीटों को सीधे साधेंगे PM मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो