आजमगढ़

हाथ में तख्ती लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला और बच्चे, कहा साहब पति के हत्यारों बचाएं नहीं सजा दिलाएं

अहरौला थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में भतीजे द्वारा की गई चाचा की हत्या में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी और बच्चे हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे तथा पुलिस पर महिला आरोपी को बचाने का आरोप लगाया। पुलिस अधिक्षक से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

आजमगढ़Sep 14, 2022 / 07:46 pm

Ranvijay Singh

एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. भूमि विवाद में मुन्ना यादव की हत्या का ममाला तूल पकड़ने लगा है। मृतक का परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने महिला आरोपी का नाम एफआईआर से निकाल दिया है और उसे बचाने की कोशिश कर रही है। पुलिस कार्रवाई से नाराज मृतक की पत्नी और बच्चे बुधवार को हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी से मुलाकात कर न्याय की मांग की।

बता दें कि अहरौला थाना क्षेत्र के अरूषा गांव निवासी मुन्ना यादव की 10 सितंबर को उसके भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुन्ना की हत्या भूमि विवाद में की गई थी। इस मामले में मृत की शैलेश ने जेठानी कौलपत्ती देवी पत्नी रामबचन यादव द्वारा ललकारने पर उसके पुत्र अमरजीत यादव द्वारा गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था। एसपी कार्यालय पहुंची शैलेश ने आरोप गलाया कि हत्या में मां-बेटे बराबर के गुनहगार हैं लेकिन पुलिस ने कौलपत्ती का नाम एफआईआर से निकाल दिया है।

पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कौलपत्ती व उसके पुत्र परमजीत, शुभम सहित कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मुझपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। मुकदमा वापस न लेने पर मुझे भी गोली मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने बताया कि पूर्व में उसने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर मेरे पति को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Hindi News / Azamgarh / हाथ में तख्ती लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला और बच्चे, कहा साहब पति के हत्यारों बचाएं नहीं सजा दिलाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.