scriptभीड़ ने युवक को दी ऐसी सजा की कांप उठेगा कलेजा! | Patrika News
आजमगढ़

भीड़ ने युवक को दी ऐसी सजा की कांप उठेगा कलेजा!

मारपीट के बाद आरोपी युवक का सिर मुड़वा कर मनबढ़ों ने आरोपी युवक को गधे पर बैठाकर बाजार में घुमाया

आजमगढ़Jan 10, 2018 / 07:48 pm

Ashish Shukla

brutally beaten
1/5

आजमगढ़. जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के डीहा बाजार में आज मनबढ़ों ने एक युवक को चोर बता कर बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी युवक का सिर मुड़वा कर मनबढ़ों ने आरोपी युवक को गधे पर बैठाकर बाजार में घुमाया भी और थाना पुलिस इस पूरे मामले से अंजान बनी रही।

brutally beaten
2/5

आये दिन चोरी के कारनामे से त्रस्त दुकानदारो ने आज एक युवक को धर दबोचा और चोरी का आरोप लगाते हुए कानून को अपने हाथ ले लिया और सजा भी अपने हिसाब से दी। चोरी के आरोपी के बाल को मुडवां कर उसे गधे पर बैठाकर सरे बाजार घुमाया।

brutally beaten
3/5

जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के डीहा बाजार में आये दिन दुकानो के ताले टूटने से दुकानदार आजिज आ चुके थे।

brutally beaten
4/5

लोग चोर को दबोचने के फिराक में थे लोगों का आरोप है की बाजार के मदन की दुकान में चोर जैसे ही पैसे के कैशबॉक्स को तोडने का प्रयास कर रहा था कि तभी घर से दुकान पर किसी काम से आये मदन की निगाह उस पर पड गयी। मदन ने शोर मचाया तो आस पास के लोग जुट गये और चोर को धर दबोचा।

brutally beaten
5/5

काफी संख्या में जुटे लोगो ने चोरी के आरोपी की पहले जमकर पिटाई की उसके बाद उसका बाल मुडवा कर गधे पर पूरे बाजार में घुमाया फिर चोरी न करने के वायदे पर छोड दिया। युवक डीहा गांव का ही निवासी बताया जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Azamgarh / भीड़ ने युवक को दी ऐसी सजा की कांप उठेगा कलेजा!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.