14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमसीआई की टीम ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण 

निरीक्षण से अस्पताल में मचा हड़कंप 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Apr 05, 2016

mci team

mci team

आजमगढ़. एमसीआई की तीन सदस्यीय टीम सोमवार को चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल पहुंची तो हड़कम्प मच गया। अधिकारियों को कॉलेज व अस्पताल की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद दिखाने का प्रयास किया गया। टीम ने मेडिकल कालेज के साथ ही अस्पताल व अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया। प्राचार्य व मेडिकल सुप्रिटेंडेंट को व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया।

मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर पहुंची। सबसे पहले प्राचार्य प्रो. गणेश कुमार से मुलाकात कर कालेज की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके बाद अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण किया। मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा. आरके सिंह से मरीजों की संख्या, चिकित्सकों की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात टीम ने चिकित्साधिक्षक कक्ष में समस्त विभागों के डाक्टर एवं जूनियर रेजीडेंट के पत्रावलियों का अवलोकन किया।

टीम ने मेडिसीन, आर्थोपेडिक, महिला एवं प्रसूति रोग, चाइल्ड केयर, चर्म रोग आदि विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों से भी बात की। दोपहर बाद टीम द्वारा पुस्तकालय, पैथालॉजी, ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण किया गया। टीम एक कुछ एक बिंदुओं को छोड़कर कालेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर डा. एमके गुप्ता, डा. डीपी राय, डा. दीपक पांडेय, डा. अमित पटेल, डा. प्रतिक्षा श्रीवास्तव, डा. मनीषा पांडेय, डा. आतोष त्रिपाठी, डा. पवन विश्वकर्मा, अजय पांडेय आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image