टीम ने मेडिसीन, आर्थोपेडिक, महिला एवं प्रसूति रोग, चाइल्ड केयर, चर्म रोग आदि विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों से भी बात की। दोपहर बाद टीम द्वारा पुस्तकालय, पैथालॉजी, ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण किया गया। टीम एक कुछ एक बिंदुओं को छोड़कर कालेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर डा. एमके गुप्ता, डा. डीपी राय, डा. दीपक पांडेय, डा. अमित पटेल, डा. प्रतिक्षा श्रीवास्तव, डा. मनीषा पांडेय, डा. आतोष त्रिपाठी, डा. पवन विश्वकर्मा, अजय पांडेय आदि उपस्थित थे।