सभी लोग आजमगढ़ अंबेडकर नगर पर लगने वाले गोविंद साहब के मेले से वापस लौट रहे थे। जैसे ही ये लोग कंधरापुर के पास हाईवे पर पहुंचे पीछे से आ रही गन्ने लदी ट्रॉली ने पिक अप में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से अमारी गांव निवासी महिला बुचिया देवी की मौत हो गई। आस पास के लोगों ने सभी घायलों को आजमगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का उपचार किया जा रहा। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा।