बता दें कि तरवां का पूर्व ब्लाक प्रमुख माफिया अखंड प्रताप सिंह शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ ट्रांसपोर्टर की हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज है। जनवरी माह में लखनऊ में हुई हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या में भी उसका नाम आया था। अखंड प्रताप सिंह इस समय जेल में बंद है। उसे डी-11 गैंग के सरगना कुंटू सिंह का करीबी माना जाता है। जेल में बंद अखंड के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। दो गांवों में स्थित उसकी 1.81 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी गयी है। इससे हड़कंप मचा हुआ है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बताया कि मेंहनगर तहसील के जमुवा गांव में 11.265 हेक्टेयर में से 3.522 हेक्टेयर भूमि जो शिवकुमारी साहब शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान जमुआ हड़ौरा को अखंड प्रताप सिंह पुत्र स्व. साहब सिंह के नाम क्रय की गई है। जिसका मूल्य सर्किल दर से 1,09,18,200 रुपये निर्धारित है। दूसरा मेंहनगर तहसील के ही नदवा गांव 1.477 हेक्टेयर में से 0.155 हेक्टेयर भूमि भी अखंड प्रताप सिंह के नाम से क्रय की गई है। जिसका मूल्य सर्किल दर से 4,80,500 रुपये निर्धारित है। नदवा गांव में ही 1.851 हेक्टेयर मेें से 0.056 हेक्टेयर भूमि वंदना सिंह पत्नी अखंड प्रताप सिंह के नाम से क्रय की गई है। जिसका मूल्यांकन सर्किल दर से 1,73,600 रुपये निर्धारित है।
इसी तरह जमुवा गांव में ही चौथी व पांचवीं भूमि 2.416 हेक्टेयर और 11.265 हेक्टेयर भी बंदना सिंह पत्नी अखंड प्रताप सिंह के नाम से क्रय की गई है। जिसका सर्किल दर से मूल्यांकन 66,24,700 रुपये है। इस तरह कुछ 1 करोड़, 81 लाख, 87 हजार कीमत की 5.870 हेक्टेयर भूमि को कुर्क की गई है। अखंड प्रताप सिंह एक शातिर अपराधी है। लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या में उसका और कुंटू सिंह का नाम सामने आया है। माफिया और गैंगेस्टरोें के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह आगे भी जारी रहेगी।
BY Ran vijay singh