आजमगढ़

IMD Weather Forecast : प्रदेश के इन 39 जिलों में बारिश का Yellow Alert, तेज हवाओं के साथ वज्रपात की चेतावनी

IMD Weather Forecast : यूपी में घने बादलों की आवाजाही के बीच उमस से लोग बेहाल हैं। इसी बीच मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के आजमगढ़ सहित 39 जिलों में Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बारिश के आसार हैं।

आजमगढ़Aug 05, 2023 / 02:59 pm

SAIYED FAIZ

IMD Weather Forecast

Imd weather forecast : उत्तर प्रदेश में मानसून का कई सिस्टम एक्टिव हैं। ऐसे में काले बदरा जमकर बरस रहे हैं। ऐसे में IMD ने अगले कुछ घंटों के लिए आजमगढ़ सहित 39 जिलों में Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों को चेतावनी जारी कर दी गयी है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश की उम्मीद है। ऐसे में जिलों में खुशगवार रहेगा और लोगों को वंस और गर्मी से राहत मिलेगी। कई जिलों मौसम विभाग की चेतावनी को प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्वीट कर लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर और सतर्क रहने की चेतावनी जारी किया है।
आजमगढ़ और इन जिलों में Yellow Alert

IMD ने आज़मगढ़ सहित बस्ती, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हरदोई, कन्नौज, औरेया, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, मैनपुरी, इटावा, फिरोजबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस, कांशीराम नगर, अलीगढ, गौतमबुद्ध नगर, बागपत और गाज़ियाबाद में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में घनघोर बारिश होगी। यहां वज्रपात को लेकर भी वार्निंग जारी की गयी है।में

Hindi News / Azamgarh / IMD Weather Forecast : प्रदेश के इन 39 जिलों में बारिश का Yellow Alert, तेज हवाओं के साथ वज्रपात की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.