आजमगढ़

गैस सिलिंडर से हो रहा था रिसाव, लाइटर जलाते ही आग का गोला बन गया किचन

आग की लपटें इतनी ऊंची उठीं कि पेड़ों की पत्तियां तक झुलस गयीं।

आजमगढ़Jul 11, 2019 / 09:01 am

रफतउद्दीन फरीद

प्रतीकात्मक फोटो

आजमगढ़. तरवां थाना क्षेत्र के हसनपुर भरथीपुर गांव में लाइन मैन के घर में मंगलवार की रात को गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गयी। आग से गृहस्थी के सभी सामान जलकर खाक हो गए। वहीं आग से एक मवेशी झुलस गया। इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये की क्षति होना बताया जा रहा है।

हसनपुर भरथीपुर गांव निवासी बहादुर राजभर पुत्र स्व. सित्थू राजभर प्राइवेट लाइनमैन का काम करता है। परिजन का कहना है कि घर में रखा गैस सिलेंडर खाली हो गया था। उक्त लाइनमैन मंगलवार की रात को लगभग नौ बजे रासेपुर बाजार से गैस सिलेंडर भरा लेकर घर पहुंचा। उसकी पुत्री नीतू भोजन बनाने के लिए जैसे ही गैस सिलेंडर लगाकर चूल्हा जलाने का प्रयास की तभी सिलेंडर से गैस के रिसाव होने से घर में आग लग गयी। परिवार के सभी सदस्य घर से निकल कर बाहर सुरक्षित स्थान पर भाग गए।
 

आग लगने से घर में रखा कपड़ा, बिस्तर समेत सभी गृहस्थी के सामान जलकर खाक हो गए। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग की लपटे ऊपर तक उठने से घर के पास स्थित पेड़ की पत्तियां झुलस गयी। घर के बगल में बंधी गाय भी झुलस गयी। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। पीड़ित लाइनमैन ने इस घटना में दो लाख से अधिक की क्षति होना बताया है।
By Ran Vijay Singh

Hindi News / Azamgarh / गैस सिलिंडर से हो रहा था रिसाव, लाइटर जलाते ही आग का गोला बन गया किचन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.