आजमगढ़

Crime News: जमीनी विवाद में चली गोली, लक्ष्मी पूजन में मची हलचल

भूमि विवाद को लेकर युवक ने की फायरिंग, ननिहाल में आए किशोर को लगी गोली, घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, लक्ष्मी पूजन के दौरान घटना से मची अफरा तफरी

आजमगढ़Nov 01, 2024 / 06:57 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सतना बलुआ गांव में गुरुवार दीपावली की रात लगभग 9:30 बजे युवक ने जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग कर दी।

गांव के श्यामलाल पटेल पुत्र स्वर्गीय राम रूप के दरवाजे पर लक्ष्मी पूजन की स्थापित मूर्ति के पास पड़ोसी प्रदीप कुमार पटेल पुत्र प्रेमचंद उम्र 23 साल लगभग पहुंचा और बैठ गया। कुछ देर बाद शराब के नशे में मूर्ति के पास पहुंचकर पूजा कर रही महिलाओं और बच्चे जो समीप ही पटाखा फोड़ रहे थे उसी दौरान प्रदीप ने अवैध असलहे से फायर शुरू कर दिया।

इस दौरान प्रदीप की माता सुनीता व दो भाई सुजीत और भोलू उसको पकड़ कर घर के अंदर कर दिया और ताला बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद प्रदीप सीढ़ी के रास्ते छत पर पहुंचकर फिर नीचे आ गया और मूर्ति के पीछे जाकर धूप नाथ पुत्र गया के घर जाकर उनके नाती जो 3 दिन पूर्व ननिहाल में आया हुआ था, उसे धूप नाथ के बारे में पूछा और कहा कि उनको बुलाकर लाओ।अवनीश जब नाना को नहीं बुलाया तो उसने आवेश में आकर 17 वर्षीय अवनीश पुत्र कर्मराज निवासी उर्दिया थाना रौनापार के ऊपर फायर कर दिया। गोली अवनीश के दाहिने हाथ में लगी। शोर सुन कर उसके नाना और मामा भी आ गए। उन्हें भी जान से मारने के लिए दौड़ा लिया। वह लोग घर मे जाकर छिप गए और अन्दर से दरवाजा बंद कर लिया। तत्काल लोगों ने लाटघाट पुलिस चौकी और 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल लाटघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व महुला चौकी के चौकी प्रभारी सहित कई पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए साथ ही साथ अजमतगढ़ पुलिस चौकी व इमलिया पुलिस चौकी के लोग मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने लगे। हालांकि गोली मारने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था। फिर कुछ देर बाद घर पर आ गया इसके उपरांत पुलिस के पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और घर का ताला तोड़कर तलाशी ली गई तो दो-तीन मोबाइल पुलिस अपने साथ ले गई। हालांकि घटनास्थल से एक खोखा खाली एक जिंदा कारतूस मूर्ति पंडाल के पास व दो उसके जेब से बरामद हुए। बताया जा रहा है कि उसके उपरांत सतना बाजार में भी उसके घर पर तलाशी ली गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान बताया जा रहा है कि दूधनाथ पुत्र गया और आरोपी के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें कई बार मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ और दीवानी में भी जमीनी विवाद का मुकदमा चल रहा है। आरोपी के घर पर तनाव को देखते हुए दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुरक्षा की दृष्टि से लगा दी गई है ।जबकि दीपावली के दिन मूर्ति पूजा के दौरान हुए विवाद को लेकर गांव में काफी तनाव व्याप्त है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है व बाकी प्रकरणों की जांच की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Crime News: जमीनी विवाद में चली गोली, लक्ष्मी पूजन में मची हलचल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.