scriptगजब! कारपेंटर सलमान ने तीन लाख में कार को बना दिया ‘हेलीकॉप्टर’, दूल्हे खूब कर रहे पसंद | Carpenter Salman made the car a helicopter In Azamgarh lot of demand in marriage | Patrika News
आजमगढ़

गजब! कारपेंटर सलमान ने तीन लाख में कार को बना दिया ‘हेलीकॉप्टर’, दूल्हे खूब कर रहे पसंद

आजमगढ़ में इंटर पास एक कारपेंटर ने मात्र तीन लाख रुपये खर्च कर अपनी पुरानी कार को हेलीकॉप्टर बना दिया है।

आजमगढ़Dec 15, 2022 / 08:13 am

Ranvijay Singh

सलमान द्वारा तैयार किया गया हेलीकॉप्टर

सलमान द्वारा तैयार किया गया हेलीकॉप्टर

तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी कला गांव में कारपेंटर ने अपनी पुरानी कार को ही हेलीकॉप्टर बना दिया है। इसे तैयार करने में उसने तीन लाख रुपये खर्च किया है। छात्र ने हेलीकॉप्टर को रंग-बिरंगी लाइटों से ऐसा सजाया है कि वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है। वीडियो देखने के बाद हर कोई उसके काम की तारीफ कर रहा है।

कौन है वह जिसने बनाया हेलीकॉप्टर
कार को हेलीकॉप्टर बनाने वाला सलमान तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी कला गांव का रहने वाला है। उसने इंटर तक पढ़ाई की है। अब वह कारपेंटर का काम करता है। उसने जो वीडियो जारी किया है उसमे एक कार हेलीकॉप्टर के रूप में रंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित सड़कों पर दौड़ता नजर आ रहा है।


हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार की खूब है डिमांड
हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली सलमान के इस कार की काफी डिमांड है। शादी विवाह में लोग इसकी बुकिंग दूल्हे के लिए कर रहे हैं। लगातार बढ़ती डिमांड को देख सलमान भी उत्साहित है। अब वह इसे और भी बेहतर बनाने में जुटा है।


हेलीकॉप्टर की तरह बनाने में तीन लाख रुपये हुआ खर्च
सलमान से कार हेलीकॉप्टर का रूप देने में कबाड़ के सामानों का उपयोग किया है। हेलीकॉप्टर के रूप में तैयार कार को एलईडी लाइटों से सजाया गया है। इस काम में उसे तीन लाख रुपये खर्च करना पड़ा है। रात के समय इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।

सलमान द्वारा तैयार किया गया हेलीकॉप्टर
IMAGE CREDIT: patrika

कार में चार लोगों के बैठन की जगह
हेलीकॉप्टर कार में चालक सहित चार लोग आराम से बैठ सकते हैं। कार काफी आकर्षक है। सलमान का कहना है कि अभी वह इसे और बेहतर बनाएगा। उसकी कोशिश होगी की कार में स्पेस भी बढ़ाया जाए।


पांच से आठ हजार में हो रही बुकिंग
लोग इस कार को शादी-विवाह के लिए बुकिंग कर रहे हैं। सलमान ने बुकिंग के लिए पांच हजार और 8 हजार का रेट निर्धारित किया है। सलमान ने बताया कि नैनो कार को उसने हेलीकॉप्टर की तरह बनाया है। सलमान द्वारा बनाया गया हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता लेकिन वह सड़कों पर सरपट दौड़ता है।

यह भी पढ़ेंः वाह रे यूपी पुलिस! हेलमेट के लिए काट दी कार की चालान, अब बता रही यह कहानी


चैलेंज को पूरा करने के लिए बनाया हेलीकॉप्टर
सलमान ने बताया कि हेलीकॉप्टर कार को बनाने के लिए बिहार से जारी एक वीडियो के जरिए उसे चैलेंज मिला था। इस चौलेंज को पूरा करने के लिए उसने दिन रात मेहनत की। उसकी मेहनत रंग लाई। आज इस कार की काफी डिमांड है।

Hindi News / Azamgarh / गजब! कारपेंटर सलमान ने तीन लाख में कार को बना दिया ‘हेलीकॉप्टर’, दूल्हे खूब कर रहे पसंद

ट्रेंडिंग वीडियो