27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा नेता मेराजुल हक हत्याकांड के 12 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद गोरखपुर जिले की पुलिस ने बसपा नेता की हत्या में शामिल 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई है। इसके अलावा चार लुटेरों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. बसपा नेता मेराजुल हक की 26 जुलाई 2022 को हुई हत्या के मामले में जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद गोरखनाथ थाने की पुलिस ने 12 हत्यारोपितों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं खोराबार थानेदार ने भी चार लुटेरों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

बता दें कि गोरखपुर जिले के पुराना गोरखनाथ निवासी बसपा नेता मेराजुल हक की 26 जुलाई 2022 की शाम को मोहल्ले के रहने वाले मनबढ़ों ने घेरकर पीट पीटकर हत्या कर दी थी। मेराजुल पर कई मुकदमे थे। वह प्रापर्टी डीलिंग करता था। प्रभारी निरीक्षक थाना गोरखनाथ दुर्गेश सिंह ने हत्याकांड में शामिल पुराना गोरखनाथ निवासी मोहम्मद साहिद उर्फ राजू, मोहम्मद हासिम, तौसिफ आलम, महताब आलम, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सहनवाज, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद सफी, मोहम्मद रफी, अशहर खान और तिवारीपुर के फैसल, अशफाक को पेशेवर बदमाश बताते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की अनुमति मांग थी। इस मामले में जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद सभी आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। इसकी तरह खोराबार थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर ने रामनगर कड़जहा नितेश पासवान, रवि निषाद समेत चार लुटेरों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है।

तीन दुकानों में ताला तोड़कर चोरी
आजमगढ़. जीयनपुर नगर पंचायत स्थित रोडवेज के पास तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। जीयनपुर कस्बा के बाजार खास निवासी राजकुमार यादव की जीयनुपर रोडवेज के पास दुकान है। जामेतुलबनात नगर निवासी जगदीश जायसवाल व आदर्श नगर निवासी जयप्रकाश चौरसिया की पान और गुटखे की दुकान है। रात में चोर तीनों लोगों की दुकान ताला तोड़ दिए। राजकुमार की दुकान से 13 सौ रुपये नकद व तीन हजार से अधिक का गुटखा आदि उठा ले गए। इसके साथ ही जगदीश की दुकान से साढ़े छह हजार नकद, पान मटेरियल व गुटखा, जय प्रकाश की दुकान से 39 हजार रुपये नकद उठा ले गए। एक ही रात तीन दुकानों में हुई चारी से बाजार में दहशत है। पीड़ितों ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है।