आजमगढ़

गरीबों की मदद के लिए आगे आए बसपा नेता गुड्डू जमाली, कहा चुनाव जीतू या हारूं नहीं रखता मायने

लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद भी बसपा के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भूले नहीं है। सोमवार को वे एक बार फिर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए। क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गरीबों में दो लाख एक हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में चेक के माध्यम से वितरित किया। इस दौरान उन्होंने दावा कि कि चुनाव जीतना या हारना उनके लिए कोई मायने नहीं रखता।

आजमगढ़Jul 18, 2022 / 12:45 pm

Ranvijay Singh

पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. आमतौर पर नेता चुनाव में हार तो दूर जीत के बाद भी क्षेत्र से गायब हो जाते हैं और फिर वे अगले ही चुनाव में नजर आते है लेकिन लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद भी बसपा के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली न केवल क्षेत्र में डटे हैं बल्कि पूर्व की भांति अपनी जिम्मेदारियों का पूरी शिद्दत से निर्वहन कर रहे है। जमाली ने एक बार फिर गरीबों की मदद के हाथ बढ़ाया है। बिना किसी पद पर होने के बाद भी जमाली ने सोमवार को जरूरतमंदों में दो लाख एक हजार रुपये चेक के माध्यम से वितरित किया। उन्होंने दावा किया उनके लिए चुनाव में हार जीत कोई मायने नहीं रखती। उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास है जिसे वे पूरी करनी की कोशिश कर रहे हैं।

पूर्व बसपा विधायक ने आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनका दुख दर्द बांटा। इस दौरान जमाली ने बीमार लोगों और जिनके घर बेटी की शादी है उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब असहायों का सेवा सबसे बड़ा धर्म है। क्षेत्र में गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों के इलाज और बेटियों की शादी के लिए क्षेत्र के लोगों को आर्थिक सहायता पिछले कई वर्षों से दी जा रही है। इस परंपरा का वे सदैव निर्वहन करते रहेंगे।

जमाली ने कहा कि मैं चुनाव हारूं या जीतूं ये मायने नहीं रखता। मेरे लिए यह मायने रखता है कि मैं अपने जिला के जरूरतमंदों के कितना काम आ सका। मैं ईश्वर से दुआ करूंगा कि मैं अपनी आखिरी सांस तक इसके सुख दुख में भागीदार बनता रहूं। मेरे राजनीति में आने का मंकसद ही समाज के गरीब, कमजोर, असहायों की सेवा करना है। इस दौरान उन्होंने 15 हजार की मदद अख्तरी मुबारकपुर, 10-10 हजार की मदद राजेश धनहुव्वॉ, भोला कुरैशी करमैनी, गणेश राजभर पियरोपुर, शम्सा बंजारा करमैनी, रशीद अहमद पलिया, रूबीना बिंद्रा बाज़ार, सीमा मुबारकपुर, 7-7 हज़ार की मदद संगिनी गुजरपार, अबुल हसन गजहडा, जफर आलम फखरुद्दीनपुर, वकील अहमद शाहगढ़, मुन्ना सितारा बानो बिसहम, शमशाद अहमद लौदा मेहनगर, जहीरुन फखरुद्दीनपुर, असलम महाराजगंज तथा 5-5 हज़ार की मदद अवधू सरोज पदमिनियां, प्रभा देवी जमालपुर, रुकसाना गजाहड़ा, विद्यासागर बड़हलगंज, रूबीना करमैनी, आमिर अहमद बाजबहादुर, परवेज़ शाहगढ़, मधुबनी देवी भुजही, कमला देवी गुलामीपुरा, नुसरत खातून जालंधरी, मुमताज अहमद पतीला गौसपुर, शाहनवाज मुबारकपुर को दी।

Hindi News / Azamgarh / गरीबों की मदद के लिए आगे आए बसपा नेता गुड्डू जमाली, कहा चुनाव जीतू या हारूं नहीं रखता मायने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.