आजमगढ़

अखिलेश यादव की पड़ोसी सीट लालगंज से संगीता आजाद इतने वोटों से आगे, BJP पिछड़ी

लालगंज लोकसभा सीट पर गठबंधन की बसपा प्रत्याशी संगीता आजाद का बीजेपी सांसद नीलम सोनकर से है मुकाबला।
संगीता आजाद नीलम सोनकर से 31214 वोटों से आगे चल रही हैं।

आजमगढ़May 23, 2019 / 01:04 pm

रफतउद्दीन फरीद

नीलम सोनकर संगीता आजाद

आजमगढ़. 17वीं लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना में अखिलेश यादव की आजमगढ़ सीट की पड़ोसी सीट लालगंज लोकसभा में भी गठबंधन ने बीजेपी से बम्पर बढ़त बनायी हुई है। यहां बसपा प्रत्याशी संगीता आजाद बीजेपी की सांसद नीलम सोनकर से 31214 वोटों से आगे चल रही हैं। लालगज लोकसभा सीट पर संगीता आजाद और नीलम सोनकर समेत कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। सीधी लड़ाई यहां गठबंधन और बीजेपी में दिख रही है।

Hindi News / Azamgarh / अखिलेश यादव की पड़ोसी सीट लालगंज से संगीता आजाद इतने वोटों से आगे, BJP पिछड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.