आजमगढ़

तमसा नदी में नाव पलटने से दो पशु व्यापारी डूबे, चार ने तैरकर बचाई जान

बलिया जिले में तमसा नदी में रविवार की दोपहर नाव पलटने से दो पशु व्यापारी डूब गए वहीं चार लोगों ने नदी में तैरकर किसी तरह जान बचाई। घटना की जानकारी होने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू कराई।
 

आजमगढ़Aug 21, 2022 / 03:39 pm

Ranvijay Singh

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़। बरसात के कारण बलिया जिले से होकर गुजरी तमसा नदी उफान पर है। रविवार की दोपहर छोटी नाव पर करीब छह लोग नदी पार कर रहे थे। नदी के मध्य पहुंचते ही नाव तेज उफान में फंसकर पलट गई। नाव पटलने से उसमें बैठे दो पशु कारोबारी डूब गए जबकि चार अन्य लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जिंदगी बचा ली। हादसे की जानकारी होने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत बचाव कार्य जारी है।

बताते हैं कि तमसा नदी के पार दियारे में चरवाहा डेरा बनाकर पशु रखे हैं। दरामपुर गांव निवासी दिलीप पासवान, अशोक यादव, धरिक्षन, पशु व्यापारी रघुनाथ यादव आदि घसौती गड़वार निवासी माया शंकर यादव को गाय का बछड़ा दिखाने के लिए नदी पार ले जा रहे थे। सभी लोग छोटी नाव पर सवार थे। नदी इस समय उफान पर है। नाव जैसे ही नदी की बीच धारा में पहुंची अनियंत्रित होकर पलट गई।

काफी मशक्कत के बाद नाव चला रहे मुन्ना यादव, अशोक यादव, धरिक्षन यादव व दिलीप पासवान तैरकर सुरक्षित निकल गए। वहीं दोनों पशु व्यापारियों का पता नहीं चला। इस दौरान कुछ लोग प्रशासन को सूचना देने के बजाय हादसे की वीडियो बनाते नजर आए। नाव हादसे की जानकारी जब प्रशासन को हुई तो सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी, तहसीलदार सदानंद सरोज, थाना प्रभारी पीएन सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंच गए। प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। काफी तलाश के बाद भी व्यापारियों का कहीं पता नहीं चला। सूचना पाकर मौके पर भीड़ भी जुट गई। गोताखोर दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं।

Hindi News / Azamgarh / तमसा नदी में नाव पलटने से दो पशु व्यापारी डूबे, चार ने तैरकर बचाई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.