आजमगढ़

VIDEO- बीजेपी MLA केतकी सिंह की अखिलेश यादव को नसीहत, RSS की पाठशाला में करें दो क्लास आ जाएगी सद्बुद्धि

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बाद बीजेपी और सपा में तकरार कम नहीं हो रही है। अब विधायक केतकी सिंह ने अखिलेश और उनकी टीम को आरएसएस की क्लास करने की नसीहत दी है।

आजमगढ़Jan 30, 2023 / 06:53 pm

Ranvijay Singh

बीजेपी विधायक केतकी सिंह

बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला। केतकी सिंह बासडीह में विधायक हैं। उन्होंने कहा, “जब स्कूल का प्रधानाचार्य अखिलेश यादव ही गड़बड़ हैं तो उनकी टीम कैसी होगी, इसलिए अखिलेश को अपनी टीम के साथ RSS की दो चार क्लास करनी चाहिए।”

 

 

एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं केतकी सिंह
बीजेपी विधायक केतकी सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बलिया पहुंची थीं। उन्होंने शोरूम का उद्घाटन किया। जहां महिलाओं ने विधायक की आरती उतारी। विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से पूरी तरह खफा नजर आई।


“सपा की सोच ही राष्ट्र और धर्म विरोधी”
केतकी ने कहा, “सपा के लोगों की सोच ही ऐसी है। वे सोचते रहते हैं कि कब और किस तरह राष्ट्र विरोधी बयान दें। राष्ट्र और धर्म के प्रति सपा की सोच कभी अच्छी नहीं रही है।”

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hpg63

“सच समझ रही है जनता”
केतकी सिंह ने कहा, “स्वामी प्रसाद और उनकी पार्टी के लोग जो धर्म विरोधी बयान दे रहे हैं। वह एक तरह से अच्छा ही है। कम से कम जनता को इनकी सोच का पता तो चल जा रहा है। जनता को अब साफ दिख रहा है कि कौन उनका अपना है और कौन विरोधी।”

यह भी पढ़ेंः

बीजेपी सांसद का तंज, बोले- हिन्दू धर्म से एलर्जी तो इस्लाम स्वीकार कर लें स्वामी प्रसाद मौर्य


“जैसा प्रिंसिपल वैसे ही तो होंगे विद्यार्थी”
विधायक ने कहा, “समाजवादी पार्टी की पाठशाला सहित पार्टी के प्रधानाचार्य अखिलेश यादव में ही गड़बड़ी है। जैसा प्रिंसिपल होगा वैसे ही तो छात्र होंगे।”

IMAGE CREDIT: patrika

पलटन के साथ आरएसएस की दो-चार क्लास करें अखिलेश
विधायक ने कहा, “अखिलेश यादव अपनी पलटन के साथ आरएसएस की दो चार क्लास करें। संघ प्रमुख सिखाएंगे देश, धर्म, और सामाज है। उसके प्रति जिम्मेदारी क्या है?”

यह भी पढ़ेंः

सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, अराजकतत्वों ने तोड़ दी डिह-काली की प्रतिमा


राष्ट्र और धर्म विरोधी बयान पर हो कार्रवाई
केतकी सिंह ने सवाल किया कि क्या रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद का बयान देश को तोड़ने वाला नहीं है। राष्ट्र और धर्म के खिलाफ जो भी बयानबाजी करता है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।

Hindi News / Azamgarh / VIDEO- बीजेपी MLA केतकी सिंह की अखिलेश यादव को नसीहत, RSS की पाठशाला में करें दो क्लास आ जाएगी सद्बुद्धि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.