विवाद उस समय और बढ़ गया जब चिकित्सकों ने पट्टी युवक के सिर में बांधी थी और उसे पेट दर्द दिखाकर भर्ती कर लिया। इसकी जानकारी होने पर कई भाजपाई रविवार को अस्पताल पहुंच गए और सीएमओ को घटना से अवगत कराया। इसके बाद युवक का मेडिकल हुआ और पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया।
भाजपा के जिला मंत्री हरिबंश मिश्र के मुताबिक कंधरापुर थाना क्षेत्र के दुधनारा गांव निवासी उत्कर्ष पाठक हिंदू युवा वाहिनी का सक्रिय कार्यकर्ता है। कुछ दिन पहले वह भाजपा में शामिल हो गया। शनिवार को उत्कर्ष उनके साथ बिलरियागंज गया था। शाम होने पर वह अकेले घर के लिए निकाला और भंवरनाथ से साइकिल से घर जा रहा था कि गंगटिया चौराहे के पास आधा दर्जन सपाई उसे रोक लिए और भगवा गमछा देख पूछे बीजेपी का प्रचार कर रहे हो जब उसने हां कहा तो उक्त लोगों ने गाली देते हुए कहा कि मोदी और योगी को गाली दो। युवक ने विरोध किया तो उक्त लोग उसकी पिटाई शुरू कर दिये। इसी बीच एक अन्य युवक वहां पहुंचा तो लोग उत्कर्ष को छोड़ दिया। उक्त युवक ने उत्कर्ष से कहा तुम घायल हो यहीं रूको मैं बाइक लेकर आता हूं। जब वह चला गया तो उक्त लोगों ने उत्कर्ष की दुबारा पिटाई की। उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया।
हरिबंश मिश्र का आरोप है कि जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो सपा के एक पूर्व मंत्री ने चोट सिर में लगी थी और पेट दर्द दिखाकर भर्ती कर दिया। सुबह जब घटना की जानकारी होने पर वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई और सीएमओ को बुलाकर इसकी शिकायत की। इसके बाद घायल का मेडिकल किया गया। उन्होंने कहा कि सपा के लोग पैसे देकर दबंग किस्म के लोगों से निरंतर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करा रहे हैं। प्रशासन ने अब तक कठोर कार्रवाई नहीं की है।
वहीं दूसरी तरफ पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कंधरापुर थाने की पुलिस ने पंकज यादव पुत्र सूर्यभान, रामभवन पुत्र राजाराम निवासी मोर्चा मुजफ्फरपुर व अवधेश यादव निवासी गंगटिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
BY- RANVIJAY SINGH