एंटी करप्शन टीम ने पकड़ने के लिए बनाई योजना
परेशान होकर पीड़ित सत्यम राय ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के संबंध में जांच की। पीड़ित के आरोप में सत्यता मिलने पर उसे पकड़ने के लिए योजना बनाई। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ब्रजेश द्विवेदी निरीक्षक हरिवंश कुमार शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, आनंद कुमार वर्मा, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने पीड़ित सत्यम राय को केमिकल लगे 500 सौ रुपये के 20 नोट दिए।रुपये लेते समय एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
लेखपाल ने रुपये लेने के लिए सत्यम राय को तहबरपुर थाने के पास पेट्रोलपंप पर बुलाया था। एंटी करप्शन की टीम पहले से सतर्क थी। पीड़ित ने जैसे ही लेखपाल को केमिकल लगे नोट दिए कि एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। घूस लेने का आरोपी लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी दुबौली निकासीपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर का निवासी है। वह कंधरापुर थाना क्षेत्र में शहर से सटे बिजौरा कालोनी भंवरनाथ में किराए के मकान में रहता है। यह भी पढ़ें