आजमगढ़

एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा

Azamgarh News: एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को दस हजार रुपये घूस लेते समय लेखपाल को रंगेहाथ दबोच लिया। शिकायत पर उसे तहबरपुर थाने के समीप से पकड़ा गया। जमीन की पैमाइश और रिपोर्ट लगाने के लिए वह घूस मांग रहा था। निजामाबाद में उसकी तैनाती है।

आजमगढ़Dec 15, 2024 / 09:01 am

Aman Pandey

Azamgarh News: आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के सोढ़री गांव निवासी सत्यम राय ने जमीन के सीमांकन के लिए निजामबाद तहसील में वाद दायर किया है। उनका आरोप है कि हल्का लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी पैमाइश और रिपोर्ट लगाने के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। घूस न देने पर कई माह से मामले को लटकाए हुए था।

एंटी करप्शन टीम ने पकड़ने के लिए बनाई योजना

परेशान होकर पीड़ित सत्यम राय ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के संबंध में जांच की। पीड़ित के आरोप में सत्यता मिलने पर उसे पकड़ने के लिए योजना बनाई। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ब्रजेश द्विवेदी निरीक्षक हरिवंश कुमार शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, आनंद कुमार वर्मा, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने पीड़ित सत्यम राय को केमिकल लगे 500 सौ रुपये के 20 नोट दिए।

रुपये लेते समय एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

लेखपाल ने रुपये लेने के लिए सत्यम राय को तहबरपुर थाने के पास पेट्रोलपंप पर बुलाया था। एंटी करप्शन की टीम पहले से सतर्क थी। पीड़ित ने जैसे ही लेखपाल को केमिकल लगे नोट दिए कि एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। घूस लेने का आरोपी लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी दुबौली निकासीपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर का निवासी है। वह कंधरापुर थाना क्षेत्र में शहर से सटे बिजौरा कालोनी भंवरनाथ में किराए के मकान में रहता है।
यह भी पढ़ें

पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूला फिरोजाबाद का युवक, सुसाइड नोट मिला

पहले भी हो चुकी है बड़ी संख्या में लेखपालों की गिरफ्तारी

आजमगढ़ जिले में लेखपाल की गिरफ्तारी का यहां कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कलेक्ट्रेट में शिक्षा विभाग के बाबू होमगार्ड और बड़ी संख्या में राजस्व विभाग के कर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला प्रशासन भले ही तमाम दावे कर ले पर ऐसे लोग सुधरने वाले नहीं हैं। यही कारण है कि आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.