माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले के 192146 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाई स्कूल के 106831 परीक्षार्थी थे जिसमें जिसमें 56639 छात्र व 50192 छात्राएं थी लेकिन अंतिम समय पर 12629 ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल में 94202 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 85315 ने पंजीकरण कराया था जिसमें 44102 छात्र व 41213 छात्राएं थी। इसमें 7290 ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा में 78025 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
डीआइओएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल 1,72,227 छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाला अंकपत्र देने की तैयारी चल रही है। पहले नेट से बिना हस्ताक्षर का अंक पत्र मिलता था लेकिन इस बार डिजिटल हस्ताक्षर के साथ यह अपलोड होगा। इस अंक पत्र का उपयोग कहीं भी किया जा सकेगा।