आजमगढ़

Azamgarh News: गए थे इलाज कराने,सड़क दुर्घटना में हो गई मौत, आजमगढ़ में भीषण हादसा

स्कॉर्पियो और हुंडई कार की भीषण टक्कर में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

आजमगढ़Sep 13, 2024 / 11:37 am

Abhishek Singh

Accident News: आजमगढ़ में स्कॉर्पियो और हुंडई कार की भीषण टक्कर में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
गौरतलब है कि आजमगढ़ वाराणसी-लुंबिनी नेशनल हाईवे पर जनपद आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के खोजापुर गांव के पास शुक्रवार की देर शाम स्कॉर्पियो और हुंडई कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।
महराजगंज थाना क्षेत्र के करमहां डिंगुरपुर गांव निवासी 65 वर्षीय रमाकांत सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके पुत्र 45 वर्षीय दुर्गविजय सिंह और पड़ोस के गांव देवारा कदीम निवासी 43 वर्षीय बृजेश पुत्र परमहंस रमाकांत को गुरुवार को सुबह किसी डाक्टर को दिखाने के लिए वाराणसी गए थे। देर शाम करीब आठ बजे हुंडई कार से वाराणसी से वापस आ रहे थे। रास्ते में खोजापुर गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही स्कार्पियों में टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की खबर मिलते ही सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने रमाकांत को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायलों का उपचार शुरू कर दिया। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: गए थे इलाज कराने,सड़क दुर्घटना में हो गई मौत, आजमगढ़ में भीषण हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.