आजमगढ़

Azamgarh News: व्यापारी से 4 लाख लूट की घटना निकली फर्जी, बहन से उधार लिए हुए पैसे वापस न देना पड़े इसके लिए रची गई साजिश

आजमगढ़ में गणेश मंदिर के पास बंधे पर व्यापारी से हुई 4 लाख की लूट की घटना पूरी तरह फर्जी निकली। बहन को पैसे न देना पड़े इसके लिए व्यापारी ने फर्जी लूट की साजिश रची थी।

आजमगढ़Dec 19, 2024 / 08:07 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

आजमगढ़ में गणेश मंदिर के पास बंधे पर व्यापारी से हुई 4 लाख की लूट की घटना पूरी तरह फर्जी निकली। बहन को पैसे न देना पड़े इसके लिए व्यापारी ने फर्जी लूट की साजिश रची थी।

पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि उसने 3 दिसंबर को अपनी बहन से पैसा लिया था। उस पैसे को उसने शेयर मार्केट में लगा दिया। उसे शेयर मार्केट में घाटा हो गया। उसके पास बहन को देने के लिए पैसे नहीं बचे। इसलिए उसने फर्जी लूट की घटना बताई।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि व्यापारी ने फोन करके अपने साथ हुई लूट की घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर प्रथम दृष्टयता मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने फर्जी लूट की बात स्वीकार कर ली है।
अब उस व्यापारी के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने का मामला चलाया जायेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: व्यापारी से 4 लाख लूट की घटना निकली फर्जी, बहन से उधार लिए हुए पैसे वापस न देना पड़े इसके लिए रची गई साजिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.