आजमगढ़

Azamgarh News: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में मृत व्यक्ति का शव पहुंचा गांव, परिजन हुए बेहाल

कुंभ मेले में मची भगदड़ के दौरान मृत आजमगढ़ के एक और व्यक्ति का शव पहुंचने से पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई। मृत व्यक्ति के शव को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

आजमगढ़Jan 31, 2025 / 09:32 pm

Abhishek Singh

Prayagraj kumbh stempede: मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में मची भगदड़ के दौरान मृत आजमगढ़ के एक और व्यक्ति का शव पहुंचने से पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई। मृत व्यक्ति के शव को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
परिजनों के मुताबिक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज खालिसपुर गांव के रहने वाले दयाशंकर सिंह 28 जनवरी को महाकुंभ स्नान करने पत्नी के साथ गए हुए थे। पत्नी प्रमिला के मुताबिक, भगदड़ के समय पत्नी प्रमिला और पति दयाशंकर सिंह का साथ छूट गया था. उन्होंने बताया कि कई बार अनाउंसमेंट कराया, पति को खोजती रहीं, लेकिन कहीं पर भी पति का पता नहीं लगा।
उन्होंने बताया कि मैं निराश होकर आम लोगों के सहारे में चली गई थी, आम लोग ही मेरे सहारा बने। कुछ देर बाद पता चला कि भगदड़ में मेरे पति की भी जान चली गई। देर शाम इसकी खबर घर पर आई, तो यहां से कई लोग प्रयागराज जाने के लिए निकले। रोड जाम होने के बाद लोगों को पहुंचने में देरी हुई। 31 जनवरी की सुबह करीब 5:00 बजे के आसपास बुजुर्ग दयाशंकर सिंह का शव गांव लाया गया। इसके बाद गांव में लोगों का तांता लग गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार ऋषि दुर्वासा धाम पर किया गया।
इस संबंध में कप्तानगंज थाना प्रभारी के सी विजय सिंह गोंड का कहना है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी दयाशंकर सिंह(67 वर्ष) का शव 3 बजे सुबह यहां लाया गया। शुक्रवार को 11 बजे यह परिजनों को सौंप दिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में मृत व्यक्ति का शव पहुंचा गांव, परिजन हुए बेहाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.