आजमगढ़

Azamgarh News: भरभरा कर गिरा प्राथमिक विद्यालय का बारजा, एक छात्र गंभीर रूप से घायल

आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खोझिया का बारजा अचानक से गिरने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

आजमगढ़Dec 04, 2024 / 01:10 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खोझिया का बारजा अचानक से गिरने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र का इलाज मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ में हो रहा है।
आपको बता दें कि मुबारकपुर थानाक्षेत्र के खोझिया प्राथमिक विद्यालय की बिजली खराब हो गई थी। बिजली को ठीक कराने के लिए प्रधानाध्यापक ने बिजली मिस्त्री को बुलाया था। बिजली मिस्त्री सीढ़ी लगाकर बिजली बना रहा था। सीढ़ी को कक्षा 6 के छात्र सुनील ने पकड़ रखा था।

अचानक से विद्यालय भवन का बारजा टूट कर सीढ़ी पकड़े हुए छात्र के ऊपर गिर गया,जिससे छात्र सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। ग्रामीण और अध्यापकों ने मौके पर पहुंच कर आनन फानन में छात्र को जिला अस्पताल भेजवाया। यहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: भरभरा कर गिरा प्राथमिक विद्यालय का बारजा, एक छात्र गंभीर रूप से घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.