scriptAzamgarh News: “मैं आपके बिना जिंदा नहीं रह सकती” प्रेमी को वाट्सअप करके प्रेमिका ने दी जान, प्रेमी ने शादी से कर दिया था इंकार | Azamgarh News: "I cannot live without you" Girlfriend committed suicide by sending WhatsApp message to boyfriend, boyfriend had refused to marry her | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: “मैं आपके बिना जिंदा नहीं रह सकती” प्रेमी को वाट्सअप करके प्रेमिका ने दी जान, प्रेमी ने शादी से कर दिया था इंकार

आजमगढ़ में प्रेमी की बेवफाई से आहत एक प्रेमिका ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। गौरतलब है कि मेंहनाजपुर थानाक्षेत्र के नोनीपुर गांव की एक युवती का चंदौली गांव निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। परंतु प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया। इससे युवती को बहुत बड़ा सदमा लगा।

आजमगढ़Nov 30, 2024 / 05:56 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ में प्रेमी की बेवफाई से आहत एक प्रेमिका ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। गौरतलब है कि मेंहनाजपुर थानाक्षेत्र के नोनीपुर गांव की एक युवती का चंदौली गांव निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। परंतु प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया। इससे युवती को बहुत बड़ा सदमा लगा।

उसने प्रेमी को व्हाट्सअप मैसेज किया कि “मैं आपके बिना नहीं जी सकती, मेरी लाश घर के पास वाले कुएं में मिलेगी“। इसके बाद उसने कुएं में कूद कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।
उधर युवती के घर में न मिलने पर घरवालों ने खोज बीन शुरू कर दी। युवती के पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। खोज बीन में जब युवती की मोबाइल चेक की गई तो वहां घर वालों को युवती द्वारा प्रेमी को भेजा मैसेज मिला। भाग कर जब घर वाले कुएं के पास पहुंचे तो उसमे युवती का शव दिखा।
युवती की मौत से गांव में तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: “मैं आपके बिना जिंदा नहीं रह सकती” प्रेमी को वाट्सअप करके प्रेमिका ने दी जान, प्रेमी ने शादी से कर दिया था इंकार

ट्रेंडिंग वीडियो