हालांकि घाघरा का जलस्तर स्थिर है परंतु हरैया ब्लॉक के इन 22 स्कूलों में पानी भरा है। खंड शिक्षा अधिकारी हरैया अशोक कुमार राय ने कहा कि स्थिति को देखते हुए अगला आदेश जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि छत्तीसवें दिन भी सरयू बैराज से 3,02,773 क्यूसेक पानी सरयू नदी में छोड़ा गया है। इसके कारण अभी भी यहां बाढ़ की स्थिति अभी भी बनी हुई है।वहीं बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण देवारा खास राज, शाहडीह, बूढन पट्टी,भदौरा,आदि दर्जन भर गांवों में पानी भर गया है। ग्रामीणों के आवागमन के लिए नावें तैनात कर ली गईं हैं।
एसडीएम सगड़ी नरेंद्र गंगवार ने कहा है कि बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। ऐसी स्थिति बनने पर प्रभावितों की हर संभव सहायता की जायेगी।