आजमगढ़

Azamgarh News: बढ़ा घाघरा का जल स्तर, जिले के 22 स्कूल बंद

घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ने से जिले के बाढ़ प्रभावित 22 स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इन विद्यालय के अध्यापकों की ड्यूटी बाढ़ से बचने और संचारी रोगों से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम में लगाई गई है।

आजमगढ़Aug 14, 2024 / 01:58 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील में बहने वाली घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ने से जिले के बाढ़ प्रभावित 22 स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इन विद्यालय के अध्यापकों की ड्यूटी बाढ़ से बचने और संचारी रोगों से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम में लगाई गई है।
हालांकि घाघरा का जलस्तर स्थिर है परंतु हरैया ब्लॉक के इन 22 स्कूलों में पानी भरा है। खंड शिक्षा अधिकारी हरैया अशोक कुमार राय ने कहा कि स्थिति को देखते हुए अगला आदेश जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि छत्तीसवें दिन भी सरयू बैराज से 3,02,773 क्यूसेक पानी सरयू नदी में छोड़ा गया है। इसके कारण अभी भी यहां बाढ़ की स्थिति अभी भी बनी हुई है।वहीं बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण देवारा खास राज, शाहडीह, बूढन पट्टी,भदौरा,आदि दर्जन भर गांवों में पानी भर गया है। ग्रामीणों के आवागमन के लिए नावें तैनात कर ली गईं हैं।
एसडीएम सगड़ी नरेंद्र गंगवार ने कहा है कि बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। ऐसी स्थिति बनने पर प्रभावितों की हर संभव सहायता की जायेगी।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: बढ़ा घाघरा का जल स्तर, जिले के 22 स्कूल बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.