आजमगढ़

Azamgarh News: 80 लाख का फर्जी लोन दिलाने में बैंक प्रबंधक समेत 34 लोगों के खिलाफ एफआईआर, मचा हड़कंप

महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फर्जी तरीके से 80 लाख लोन दिलाने के धोखाधड़ी के मामले में 34 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।

आजमगढ़Nov 20, 2024 / 05:47 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

आजमगढ़ जिले में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फर्जी तरीके से 80 लाख लोन दिलाने के धोखाधड़ी के मामले में 34 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।

इस संबंध में आजमगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के दलसिंगार नगर मुहल्ले की रहने वाली रागिनी कपूर ने बताया कि वह 2011 से ही कुछ महिलाओं को इकट्ठा करके एक स्वयं सहायता समूह चलाती हैं। कुछ दिन पहले ही समूह के नाम से लोन दिलवाने के लिए सिधारी थानाक्षेत्र के जाफरपुर मुंडा निवासी अश्वनी कुमार,दयाशंकर, मनजीत कुमार,सिमरन , लियाकत अली समेत 34 लोगों ने अलग अलग तिथियों पर उससे और समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें करोड़ों रुपए लोन स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाया। वह और महिलाएं उन लोगों के झांसे में आ गईं। इसके बाद बैंक प्रबंधक की मिली भगत से चेक पर हस्ताक्षर करा के सारा लोन विभिन्न फर्मों के माध्यम से हड़प लिया गया। हमे इस दौरान भी बार बार बैंक बुलाया गया और लोन स्वीकृत करने का आश्वासन दिया गया, जबकि लोन पहले ही पास कराके हड़प लिया गया था।
जब हमने इसकी शिकायत की तो हमे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इसके बाद हम लोगोंबने पुलिस की शरण ली।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: 80 लाख का फर्जी लोन दिलाने में बैंक प्रबंधक समेत 34 लोगों के खिलाफ एफआईआर, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.