Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है।
घायल बदमाश सजन तिवारी 2 जून को असलहे के बल पर बैंक मित्र से हुई लूट कांड का मास्टर माइंड है। बताया जा रहा कि जहानागंज थानांतर्गत जब पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी, उसी समय सामने से आ रहे बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़ तोड़
फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली एसएचओ कृष्ण कुमार के बुलेट प्रूफ जैकेट में जाकर फंस गई। इससे एसएचओ कृष्ण कुमार गुप्ता बाल बाल बच गए।
आपको बता दें कि घायल साजन तिवारी 2 जून को बैंक मित्र से हुई लूट का आरोपी था,और वो आज भी कोई वारदात करने ही जा रहा था। पुलिस के एक्शन में आते ही साजन तिवारी रोने लगा, और बोला “साहब! अब कब्बो ना करब”…..