आपको बता दें कि विद्युत विभाग इससे पहले उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा चुकी है। स्मार्ट मीटर के बारे मे आए दिन शिकायतें मिलती रहती हैं। स्मार्ट मीटर रीडर घर बैठे ही अनाप शनाप बिल भेजते रहते जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बिल को ठीक कराने में काफी मशक्कत का भी सामना करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए विद्युत विभाग प्री पेड मीटर लगा रहा। इससे जितना रिचार्ज होगा उतनी बिजली आयेगी, रिचार्ज खत्म होते ही बिजली गुल हो जायेगी।