आजमगढ़

Azamgarh News: विद्युत विभाग लगाएगा प्री पेड मीटर, सात लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

विद्युत विभाग में बिजली की चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए प्री पेड विद्युत मीटर लगाने की तैयारी कर ली है। जिले में कुल सात लाख उपभोक्ताओं को यह लाभ मिलने की उम्मीद है।

आजमगढ़Nov 21, 2024 / 08:57 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

विद्युत विभाग में बिजली की चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए प्री पेड विद्युत मीटर लगाने की तैयारी कर ली है। जिले में कुल सात लाख उपभोक्ताओं को यह लाभ मिलने की उम्मीद है।


आपको बता दें कि विद्युत विभाग इससे पहले उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा चुकी है। स्मार्ट मीटर के बारे मे आए दिन शिकायतें मिलती रहती हैं। स्मार्ट मीटर रीडर घर बैठे ही अनाप शनाप बिल भेजते रहते जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बिल को ठीक कराने में काफी मशक्कत का भी सामना करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए विद्युत विभाग प्री पेड मीटर लगा रहा। इससे जितना रिचार्ज होगा उतनी बिजली आयेगी, रिचार्ज खत्म होते ही बिजली गुल हो जायेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: विद्युत विभाग लगाएगा प्री पेड मीटर, सात लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.