आजमगढ़

Azamgarh News: सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट तैनात करने का डीएम ने दिया आदेश, पर्याप्त नाव और गोताखोरों की भी रहेगी व्यवस्था

जिलाधिकारी नवनीत चहल ने छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने हेतु शहर के सभी घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।

आजमगढ़Nov 05, 2024 / 07:42 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिलाधिकारी नवनीत चहल ने छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने हेतु शहर के सभी घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके साथ ही सभी घाटों पर बैरिकेटिंग बनाने, नावों की व्यवस्था करने और गोताखोरों को तैनात करने बावत आदेश भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी घाटों पर साफ सफाई के भी सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के लिए भी निर्देश दिए।
छठ पूजा की सभी तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत मंगलवार को गौरीशंकर घाट एवं दलालघाट का स्थलीय निरीक्षण किया। लाईट, सजावट आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। उन्होने कहा कि सभी घाटों पर गोताखोर एवं पर्याप्त नावों की व्यवस्था तथा पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होने कहा कि सभी स्तर से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ हो तथा किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि छठ पूजा के लिए पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी सभी जगह लगाई गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट तैनात करने का डीएम ने दिया आदेश, पर्याप्त नाव और गोताखोरों की भी रहेगी व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.