छठ पूजा की सभी तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत मंगलवार को गौरीशंकर घाट एवं दलालघाट का स्थलीय निरीक्षण किया। लाईट, सजावट आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। उन्होने कहा कि सभी घाटों पर गोताखोर एवं पर्याप्त नावों की व्यवस्था तथा पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होने कहा कि सभी स्तर से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ हो तथा किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि छठ पूजा के लिए पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी सभी जगह लगाई गई है।