आजमगढ़

Azamgarh News: नवोदय विद्यालय की तर्ज पर होगा अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों का विकास, श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा लाभ

आजमगढ़ मण्डल के सभी तीनों जनपदों के बच्चें उक्त विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि बच्चे कम से कम कक्षा 5 एवं कक्षा 8 उत्तीर्ण कर ली हो। प्रवेश परीक्षा हेतु दिनांक 19 फरवरी 2025 निर्धारित किया गया है।

आजमगढ़Jan 09, 2025 / 05:55 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय बच्चों की शिक्षा दीक्षा होगी। उचित शिक्षण के माध्यम से इस विद्यालय की तरह ही अटल आवासीय विद्यालयों के बच्चों का भी विकास होगा। इसमें श्रमिकों के बच्चों का भी सर्वांगीण विकास होगा।
सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उ० प्र० शासन द्वारा प्रदेश के सभी मण्डलों में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है, जिसका संचालन श्रम विभाग द्वारा किया जायेगा। ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका पंजीकरण निर्माण श्रमिक के रूप में विगत 3 वर्षों से रहा हो एवं उनके पुत्र या पुत्री कक्षा 6 जिनकी उम्र 09 से 11 तथा वर्ष कक्षा 9 जिनकी उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच हो पात्र होगें। इस क्रम में आजमगढ़ मण्डल में सदर तहसील, आजमगढ़ में गंम्भीरवन (निकट पी०जी०आई०) में इस आवासीय विद्यालय की स्थापना की गयी है। पात्र निर्माण श्रमिक के बच्चे इस विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 31 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं।
मण्डल के सभी तीनों जनपदों के बच्चें उक्त विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि बच्चे कम से कम कक्षा 5 एवं कक्षा 8 उत्तीर्ण कर ली हो। प्रवेश परीक्षा हेतु दिनांक 19 फरवरी 2025 निर्धारित किया गया है। जिसके बाद कुल 280 बच्चों को विद्यालय में दाखिला प्रदान किया जायेगा। इस विद्यालय का संचालन CBSE पैटर्न पर होगा और विद्यालय पूर्ण रूप से आवासीय होगा। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अलावा कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र बच्चे भी विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: नवोदय विद्यालय की तर्ज पर होगा अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों का विकास, श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा लाभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.