आजमगढ़

Azamgarh News: एडीजी वाराणसी की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश में आईआर – 42 गैंग के नाम से जाना रमाकांत यादव का गिरोह

सपा के विधायक और बाहुबली नेता रमाकांत यादव के गिरोह को अब प्रदेश में आईआर -42 के नाम से जाना जायेगा। वाराणसी एडीजी पियूष मोर्डिया द्वारा रमाकांत यादव और उनके साथियों पर ये बड़ी कार्रवाई की गई।

आजमगढ़Dec 02, 2024 / 01:57 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

सपा के विधायक और बाहुबली नेता रमाकांत यादव के गिरोह को अब प्रदेश में आईआर -42 के नाम से जाना जायेगा। वाराणसी एडीजी पियूष मोर्डिया द्वारा रमाकांत यादव और उनके साथियों पर ये बड़ी कार्रवाई की गई। बाहुबली विधायक पर अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़,जौनपुर और लखनऊ में हत्या,अपमिश्रित देशी शराब बेचने जैसे जघन्य अपराध करने का आरोप है।

गैंग सदस्यों में रंगेश , सूर्यभान, पुनीत यादव, रामभोज, अशोक, मोहम्मद फहीम, पंकज, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम, सहबाज, नसीम, रविकुमार क्षत्रि और जोयन्ता कुमार मित्रा शामिल हैं।


आपको बता दें कि 21 फरवरी 2022 को आजमगढ़ जिले के फूलपुर थानाक्षेत्र के अहिरौला गांव में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी। यह दुकान रमाकांत के भांजे रंगेश यादव की थी। पुलिस विवेचना में इस घटना में विधायक रमाकांत की भी संलिप्तता सामने आई थी। 26 फरवरी से ही बाहुबली विधायक जेल में बंद हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: एडीजी वाराणसी की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश में आईआर – 42 गैंग के नाम से जाना रमाकांत यादव का गिरोह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.