आजमगढ़

Azamgarh News: रामलीला मंच पर एक बार फिर थिरकीं बार बालाएं, एसपी ने दिया जांच का आदेश

रामलीला मंच पर शासन की गाइडलाइन के बावजूद बार बालाओं के मंच पर थिरकने का सिलसिला थम नहीं रहा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

आजमगढ़Oct 29, 2024 / 01:45 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

आजमगढ़ जिले में रामलीला मंच पर शासन की गाइडलाइन के बावजूद बार बालाओं के मंच पर थिरकने का सिलसिला थम नहीं रहा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें कि जीयनपुर में थाने से मात्र कुछ दूरी पर हो रही रामलीला के मंच पर बार बालाओं के ठुमके लगाने का मामला सामने आया है।
लोगों का कहना है कि कई बार बालाएं रामलीला के मंच पर फिल्मी गीतों पर अश्लील डांस करती देखी गईं। इसपर मंच से नीचे बैठे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने जीयनपुर कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अभी कुछ दिन पहले अजमतगढ़ नगर पंचायत में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: रामलीला मंच पर एक बार फिर थिरकीं बार बालाएं, एसपी ने दिया जांच का आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.