आपको बता दें कि बलिया जिले के नरही थाना में हो रही वसूली कांड को पकड़ने में डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण का अहम योगदान था। डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण और एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने ट्रक का खलासी बन कर नरही थाने की वसूली का भंडाफोड़ किया था। नरही थाना उत्तर प्रदेश का सबसे कमाऊ थाना माना जाता था। नरही थाने के अंतर्गत भरौली और कोरंटाडीह चौकी पर हर साल लगभग 54 करोड़ की वसूली आने जाने वाले ट्रकों से होती थी।